दिल्ली की कुख्यात भाभी का हापुड़ के युवक ने किया था मर्डर, कारण जानकर पुलिस भी हैरान

थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने जब महिला की लाश नाले में बरामद की तो पहचान करना मुश्किल हो गया था क्योंकि शव को बुरी तरह से कुचला गया था और बेडशीट में लपेटकर फेंका गया था। इसके बाद एसीपी वेव सिटी प्रिया श्रीपाल के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया। घटनास्थल और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसमें आरोपी नजर मोहम्मद की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 30 July 2025, 11:00 PM IST
google-preferred

Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में 28 जुलाई को बेडशीट में लिपटी महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। अब पुलिस ने इस हत्या का सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि मृतका कोई और नहीं बल्कि कुख्यात सेक्स रैकेट संचालिका पूजा सिंह उर्फ परी भाभी (उम्र 43 वर्ष) थी। हत्या के आरोप में उसके पुराने क्लाइंट नजर मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया है, जो पेशे से बाइक मैकेनिक है। आरोपी नजर मोहम्मद मूल रूप से हापुड़ का रहने वाला है और वर्तमान में गाजियाबाद में रहकर बाइक मिस्त्री का काम करता था। मृतका पूजा सिंह उर्फ परी भाभी मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली थी और गाजियाबाद में सेक्स रैकेट चलाने के मामलों में पहले भी चर्चित रही है।

कैसे हुआ हत्या का खुलासा

थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने जब महिला की लाश नाले में बरामद की तो पहचान करना मुश्किल हो गया था क्योंकि शव को बुरी तरह से कुचला गया था और बेडशीट में लपेटकर फेंका गया था। इसके बाद एसीपी वेव सिटी प्रिया श्रीपाल के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया। घटनास्थल और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसमें आरोपी नजर मोहम्मद की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं।

चार साल पुराना ‘क्लाइंट रिलेशन’ बना वजह

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नजर मोहम्मद पिछले चार वर्षों से पूजा के संपर्क में था और उसका रेगुलर क्लाइंट रहा है। 25 जुलाई की रात दोनों की मुलाकात नंदग्राम कट के पास हुई। वहां से पूजा उसके किराए के मकान (थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में) गई। दोनों ने एक साथ शराब पी, लेकिन नजर मोहम्मद के मन में कुछ और ही चल रहा था।

लालच बना हत्या की वजह

पूजा के नशे में होने का फायदा उठाकर नजर मोहम्मद ने उसकी ज्वेलरी और पैसे हड़पने की योजना बनाई। जब पूजा पूरी तरह नशे में हो गई तो उसने ईंट से ताबड़तोड़ वार करके उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को बेडशीट में लपेटा और स्कूटी की आगे की सीट पर रखकर नाले तक ले गया। जहां उसने शव को फेंक दिया और मौके से फरार हो गया।

गर्लफ्रेंड को दी चोरी की चैन

हत्या के बाद नजर मोहम्मद सीधे अपनी गर्लफ्रेंड के पास पहुंचा और उसे पूजा की एक सोने की चेन और ₹15,000 नकद भेंट में दिए। पुलिस ने इसे अहम सुराग मानते हुए आरोपी को ट्रेस किया और अंत में गिरफ्त में ले लिया।

पुलिस ने नजर मोहम्मद के पास से ये सामान बरामद किया

  • 39,050 हजार रुपये कैश
  • एक पीली धातु की चैन
  • एक सफेद धातु की पायल
  • स्कूटी (जिससे शव ले जाया गया)
  • मृतका का मोबाइल फोन

Location : 
  • Ghaziabad

Published : 
  • 30 July 2025, 11:00 PM IST