Site icon Hindi Dynamite News

दीपक मीणा बने गोरखपुर के नए डीएम, मेरठ और सिद्धार्थनगर में प्रशंसित प्रशासनिक सेवाओं के बाद नई जिम्मेदारी

आईएएस अधिकारी दीपक मीणा को उत्तर प्रदेश सरकार ने गोरखपुर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया है। प्रशासनिक अनुभव और जनसेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले मीणा की यह लगातार पांचवीं डीएम पोस्टिंग है। आईये जानते हैं दीपक मीणा से जुड़ी कुछ विशेष बातें
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
दीपक मीणा बने गोरखपुर के नए डीएम, मेरठ और सिद्धार्थनगर में प्रशंसित प्रशासनिक सेवाओं के बाद नई जिम्मेदारी

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश सरकार ने 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी दीपक मीणा को गोरखपुर का नया जिलाधिकारी (DM) नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 28 जुलाई को 23 IAS अधिकारियों के व्यापक प्रशासनिक फेरबदल के तहत की गई। दीपक मीणा ने गोरखपुर के पूर्व DM कृष्णा करुणेश का स्थान लिया है। यह उनकी लगातार पांचवीं DM पोस्टिंग है।

कौन हैं दीपक मीणा?

दीपक मीणा का जन्म 15 जुलाई 1986 को हुआ। दीपक मीणा राजस्थान के मूल निवासी हैं। उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री हासिल की और टाटा स्टील में नौकरी के दौरान यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2011 में पास कर IAS अधिकारी बने। उत्तर प्रदेश कैडर में शामिल होने के बाद उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। उनकी छवि एक ईमानदार, कार्यकुशल और जनता के बीच लोकप्रिय अधिकारी की रही है।

प्रशासनिक करियर का सफर

दीपक मीणा का प्रारंभिक करियर का सफर मसूरी में प्रशिक्षण के बाद 2012 में आजमगढ़ में जॉइंट मजिस्ट्रेट के रूप में पहली पोस्टिंग से शुरू हुआ। इसके बाद वो अलीगढ़ और सहारनपुर में भी जॉइंट मजिस्ट्रेट रहे। इसके अलावा उन्होंंने बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, मैनपुरी और सहारनपुर में मुख्य विकास अधिकारी के रूप में कार्य किया है।

जिलाधिकारी के रूप में कार्यकाल

1-श्रावस्ती (2017-2019)
2-सिद्धार्थनगर (2019-2022): विकास कार्यों के लिए प्रधानमंत्री से पुरस्कार प्राप्त।
3-मेरठ (2022-2025): मेरठ महोत्सव, मेरठ महायोजना 2031 की स्वीकृति और ट्रांसपोर्ट नगर की समस्याओं का समाधान जैसे कार्यों के लिए चर्चित हुए।

4-गाजियाबाद (जनवरी-जुलाई 2025): जनसुनवाई और शिकायत निवारण में उत्कृष्ट योगदान रहा है ।

5-गोरखपुर (जुलाई 2025 से): अब गोरखपुर में नई जिम्मेदारी।

दीपक मीणा की उल्लेखनीय उपलब्धियां

मेरठ: मेरठ महोत्सव का सफल आयोजन, मेरठ महायोजना 2031 की स्वीकृति और कलेक्ट्रेट के पुराने एडीएम ब्लॉक के लिए धन आवंटन।
सिद्धार्थनगर: विकास योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार।

गाजियाबाद: जनता की शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निपटारा किया ।

गोरखपुर में चुनौतियां और अपेक्षाएं

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश का एक महत्वपूर्ण जिला है, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह जिला भी है। दीपक मीणा की नियुक्ति से जिले में विकास कार्यों, जनसुनवाई और प्रशासनिक पारदर्शिता को और मजबूत करने की उम्मीद है। उनकी कार्यशैली, जिसमें जनता के लिए 24 घंटे उपलब्धता और नेताओं-अधिकारियों के साथ तालमेल शामिल है।

विवाद

गौरतलब है कि मेरठ में 2024 में प्रोटोकॉल को लेकर प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी के साथ मामूली विवाद चर्चा में रहा, लेकिन दीपक मीणा ने स्थिति को कुशलतापूर्वक संभाला।

Exit mobile version