Site icon Hindi Dynamite News

सऊदी अरब में फंसा दलित युवक! वेतन मांगने पर भारतीय साथी ने किया ये हाल, चार साल से नहीं लौटा घर

महराजगंज चौक थाना क्षेत्र के परसखांड टोला जोगाटोला निवासी दलित युवक सुनील पिताबृक्ष चार वर्षों से सऊदी अरब में बुरी तरह फंसा हुआ है। रोजगार के लालच में एजेंट के माध्यम से वह 2 मार्च 2022 को सऊदी अरब के रियाद स्थित अलखद कुबरी नंबर-6, गांव अलबिदा अजीर में मजदूरी करने गया था।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
सऊदी अरब में फंसा दलित युवक! वेतन मांगने पर भारतीय साथी ने किया ये हाल, चार साल से नहीं लौटा घर

Maharajganj News: महराजगंज चौक थाना क्षेत्र के परसखांड टोला जोगाटोला निवासी दलित युवक सुनील पिताबृक्ष चार वर्षों से सऊदी अरब में बुरी तरह फंसा हुआ है। रोजगार के लालच में एजेंट के माध्यम से वह 2 मार्च 2022 को सऊदी अरब के रियाद स्थित अलखद कुबरी नंबर-6, गांव अलबिदा अजीर में मजदूरी करने गया था। शुरू में सब कुछ ठीक चला, लेकिन कुछ महीनों बाद जब सुनील ने अपने भारतीय साथी कपिल से मेहनताने की मांग की तो उसका शोषण शुरू हो गया।

वेतन मांगने पर अगले माह का बहाना

सुनील के मुताबिक, कपिल मजरा के काम पर रखता है और हर बार वेतन मांगने पर अगले माह का बहाना बना देता है। जब सुनील ने बार-बार पैसे की मांग की तो कपिल ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी और मोबाइल भी छीन लिया, ताकि वह घर पर बात न कर सके। सुनील ने चोरी-छिपे एक वीडियो बनाकर भारत भेजा है, जिसमें वह अपनी दुर्दशा बयान कर रहा है।

महराजगंज में DM का बड़ा एक्शन: प्राइवेट हॉस्पिटल, पैथालॉजी, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड केंद्रों की तहसीलवार जांच टीम गठित

कृपया भारत सरकार मेरी मदद करें

जानकारी के मुताबिक, वीडियो में सुनील ने कहा, “मैं सऊदी अरब के अलबिदा अजीर में फंसा हूं। कपिल मुझे बहुत मारता है, मेरा वेतन नहीं देता और घर जाने भी नहीं दे रहा। मैं पिछले चार साल से यहां फंसा हूं, कृपया भारत सरकार मेरी मदद करे और मुझे भारत बुलाया जाए।”

महराजगंज: मिशन शक्ति फेज 5 के चौपाल में पहुंचे पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर, जानिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम के बारे में

सुनील को भारत वापस लाया

घर पर सुनील की पत्नी और परिवारजन बुरी तरह परेशान हैं। परिवार का कहना है कि चार साल से उनके पति सऊदी अरब में फंसे हैं, कपिल न तो उन्हें पैसा दे रहा है, न ही घर आने दे रहा है। परिवार ने केंद्र सरकार, विदेश मंत्रालय और जिलाधिकारी महराजगंज से गुहार लगाई है कि किसी भी तरह से सुनील को भारत वापस लाया जाए और उसके साथ हो रहे अत्याचार की जांच की जाए।

Exit mobile version