घर से निकला, लेकिन ड्यूटी पर नहीं पहुंचा CRPF इंस्पेक्टर, हरियाणा से ग्रेटर नोएडा तक मचा हड़कंप

चरखी दादरी के 30 वर्षीय सीआरपीएफ इंस्पेक्टर प्रवीन कुमार 23 जुलाई को एक महीने की छुट्टी खत्म कर ग्रेटर नोएडा ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह वहां नहीं पहुंच सका। परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली और उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रवीन 2019 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था और वह एक महीने की बच्ची का पिता है। परिवार ने पुलिस से जल्द उसका पता लगाने की अपील की है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 25 July 2025, 2:39 PM IST
google-preferred

Greater Noida News: एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां सीआरपीएफ का एक 30 वर्षीय इंस्पेक्टर प्रवीन कुमार संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। वह एक महीने की छुट्टी के बाद 23 जुलाई को ड्यूटी के लिए ग्रेटर नोएडा निकला था, लेकिन वहां पहुंच ही नहीं पाया। परिजनों ने उसकी खोजबीन के बाद अब पुलिस को शिकायत देकर मदद की गुहार लगाई है।

ड्यूटी पर लौटते वक्त हुआ लापता

लापता इंस्पेक्टर प्रवीन कुमार दादरी के घिकाड़ा रोड का रहने वाला है और वर्तमान में सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। उसकी पोस्टिंग ग्रेटर नोएडा में है। वह एक महीने की छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था। बीते 23 जुलाई को वह ड्यूटी के लिए घर से रवाना हुआ, लेकिन न तो वह यूनिट पहुंचा और न ही उसके बारे में किसी को कोई जानकारी है।

फोन बंद, रिश्तेदारों के पास भी नहीं है सुराग

प्रवीन के रिश्तेदार संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने प्रवीन के सभी परिचितों, रिश्तेदारों और सीआरपीएफ कैंप में संपर्क किया। लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिल पाई। उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई है।

पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी

चरखी दादरी पुलिस ने संदीप की शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस कई एंगल से प्रवीन की तलाश कर रही है। जिसमें मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और संभावित ट्रैवल रूट की जांच की जा रही है।

वर्ष 2019 में हुई थी भर्ती, एक महीने की बच्ची का है पिता

परिजनों ने बताया कि प्रवीन ने 2019 में सीआरपीएफ जॉइन किया था और वह विवाहित है। हाल ही में उसके घर एक बेटी का जन्म हुआ है, जो अभी महज एक महीने की है। इस खबर के बाद परिवार में दहशत और मायूसी का माहौल है।

परिजनों की पुलिस से अपील

प्रवीन के परिजनों ने पुलिस और प्रशासन से जल्द से जल्द उसका पता लगाने की अपील की है। उनका कहना है कि प्रवीन कभी भी बिना बताए इस तरह नहीं जाता और न ही उसका किसी से कोई झगड़ा या दुश्मनी थी। यह मामला किसी अनहोनी या साजिश की ओर भी इशारा कर सकता है।

Location : 
  • Greater Noida

Published : 
  • 25 July 2025, 2:39 PM IST