Crime in Sonbhadra: झाड़ियों में मिली अधेड़ की सड़ी-गली लाश, तीन पत्नियों ने छोड़ा था साथ, बेटा बेंगलुरु में करता है नौकरी

यूपी के सोनभद्र जिले से एक हैरान करने वाली दर्दनाक खबर सामने आ रही है, जहां अधेड़ व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 5 June 2025, 9:50 AM IST
google-preferred

सोनभद्र: जिले के विंढमगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महुली गांव स्थित महुअरिया रेलवे स्टेशन के समीप झाड़ियों में एक 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की हालत इतनी खराब थी कि पहचान कर पाना मुश्किल हो गया था। चेहरा पूरी तरह सड़ चुका था और कीड़े लग चुके थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल और प्रभारी निरीक्षक शेषनाथ पाल टीम के साथ पहुंचे और घटनास्थल की गहनता से छानबीन की। शव की पहचान महुली गांव निवासी जगदीश बियार पुत्र स्व. राम प्रसाद के रूप में हुई, जिसकी पुष्टि उसकी बहू ने की।

झाड़ियों से मिला अधेड़ का सड़ा-गला शव

पुलिस और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक मानसिक रूप से कमजोर था और शराब पीने का आदी था। वह अक्सर गांव में इधर-उधर घूमता रहता था और घर बहुत कम आता था। बताया जा रहा है कि मृतक ने जीवन में तीन शादियाँ की थीं, लेकिन उसकी मानसिक हालत और व्यवहार के चलते तीनों पत्नियों ने उसे छोड़ दिया था। उसका एक बेटा है जो बेंगलुरु में नौकरी करता है और गांव में बहू अकेले रहती है।

Sonbhadra Middle-aged man's body found in bushes

झाड़ियों में मिला अधेड़ का शव, मौके पर पहुंची पुलिस

मृतक की जेब से कुछ दवाइयों के रैपर भी बरामद हुए हैं, जिससे अंदेशा है कि वह बीते कुछ समय से बीमार था। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद शव को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मर्चरी हाउस भेज दिया है।

जांच में जुटी पुलिस

प्रभारी निरीक्षक शेषनाथ पाल ने बताया कि शव की हालत देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत 3-4 दिन पहले हुई होगी। आधार कार्ड और बहू की पहचान के आधार पर शव की शिनाख्त हो पाई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चलेगा।

पुलिस ने फिलहाल इसे संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला मानते हुए जांच शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों की भी तलाशी ली जा रही है ताकि किसी प्रकार की आपराधिक घटना की पुष्टि हो सके।

ग्रामीणों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है और परिजनों के बयान के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Location : 

Published :