

रायबरेली के थाना खीरों में दबंगों ने एक महिला को इतना मारा की उसकी जान चली गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लाठी डंडों से महिला के ऊपर जानलेवा हमला
रायबरेली: थाना खीरों क्षेत्र के अंतर्गत दबंगों ने लाठी डंडों से एक महिला के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद घायल अवस्था महिला को परिजन जिला अस्पताल के लिये ले गए, लेकिन रास्ते मे महिला ने तोड़ा दम तोड़ दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामूली बात पर पहले विवाद शुरू हुआ। उसके बाद दर्जनों की संख्या में आए दबंगों ने लाठी डंडों से इस प्रकार महिला को पीटा की उसकी मृत्यु हो गई । बताते हैं कि झगड़ा जमीन के विवाद में आपसी रंजिश के कारण हुआ।
मृतक महिला के पति मिश्रीलाल निवासी कानामऊ गांव थाना खीरों उसकी पत्नी माया देवी भैंस चराने के लिये गए हुई थी। वहां से वापस लौटते समय कृष्णकांत दिक्षित, शिवम दिक्षित, सूरज दीक्षित, दीपक दीक्षित,स्नेहलता, मीनू व आशीष सिंह सबने मिलकर माया देवी को बहुत मारा पीटा। इसके बाद हमने थाने में जानकारी दी। घायल पत्नी को वह जिला अस्पताल लेकर आये लेकिन उसकी मौत हो गई है। हमने पुलिस को सूचना दी लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
मृतक महिला की बेटी आराधना ने बताया कि आज मम्मी भैंस लेकर घर की तरफ खेत से होकर आ रही थी। चार-पांच लोग गाड़ी से आए उसके बाद उन लोगों ने मम्मी को मारना पीटना शुरू कर दिया। हम लोग मां को बचाने दौड़े। लेकिन हम बचा न सके और उन लोगों ने उसकी मम्मी को बहुत मारा। उसके बाद हम लोग घायल अवस्था में मम्मी को लेकर जिला अस्पताल आये लेकिन उनके यहां पर उनकी मौत हो गई।
वही डीह थाना क्षेत्र के रायबरेली परशदेपुर मार्ग पर पूरे बुधई के पुरवा के पास पीली रंग से पुती बस व बाइक के बीच एक्सीडेंट की सूचना मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूल बस चालक को हिरासत में लेकर दोनों घायलो को सी एच सी डीह पहुंचाया। घायलों की हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायलों में पंकज पुत्र राम अवतार उम्र 25 साल व शिवम पुत्र सुरेश उम्र करीब 20 साल निवासी जुगराज का पुरवा खुरहटी थाना डीह हैं। बताया जा रहा है कि रायबरेली की तरफ से आ रही बस ने बाइक सवार दोनों लड़कों को सुंदरगंज चौराहे के पास टक्कर मार दी। स्थानीय पुलिस अग्रिम कार्रवाही कर रही है।