

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में हथियार तस्करी पर पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। पिछले 60 दिनों में पुलिस ने कुल 87 हथियार बरामद किए हैं और 37 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। तस्करी के कई मामले बिहार के मुंगेर से जुड़े हुए हैं।
37 अपराधी गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में हथियार तस्करी पर पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। पिछले 60 दिनों में पुलिस ने कुल 87 हथियार बरामद किए हैं और 37 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। तस्करी के कई मामले बिहार के मुंगेर से जुड़े हुए हैं, जहां से इंडियन मेड पिस्टल सस्ते दामों पर खरीदी जाती है और मुजफ्फरनगर समेत आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई की जाती है।
मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर शाहपुर थाना पुलिस ने मीरापुर बायपास के पास तीन हथियार तस्कर तसव्वर, अरमान और इकरार को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 5 पिस्टल, 10 तमंचे, 1 मस्कट और दर्जनों कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार तस्करों का हरिद्वार जनपद से संबंध है और ये एक संगठित हथियार तस्कर गिरोह के सदस्य हैं। इनके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
मुजफ्फरनगर में गजब आशिकी! प्रेमिका की चाह में टावर पर चढ़ा युवक, पुलिस को पता चला तो..
मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि तसव्वर पर 10,000 रुपये का इनाम था और वह पुलिस की खोज में था। उन्होंने बताया कि इस गिरोह के खिलाफ हथियारों की तस्करी और आपराधिक गतिविधियों के कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे आसन्न ग्राम प्रधान चुनाव के दौरान हथियार सप्लाई कर रहे थे।
मुजफ्फरनगर पुलिस पिछले दो से ढाई महीनों से हथियार तस्करों के खिलाफ लगातार जांच और कार्रवाई कर रही है। शाहपुर में एक गन फैक्ट्री भी पकड़ी गई थी, जहां से 20 हथियार जब्त किए गए थे। जिले के भोपा, शाहपुर, कोतवाली और अन्य थानों में भी बड़ी संख्या में हथियारों की बरामदगी हुई है। अब तक 37 बदमाश जेल भेजे जा चुके हैं।
Muzaffarnagar Encounter: मुजफ्फरनगर में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, कई गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि अभी भी तीन तस्कर फरार हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। थाना शाहपुर में 5/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी ने कहा कि जांच में किसी भी नए खुलासे पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पुलिस टीम को सफलता पर 15,000 रुपये का पुरस्कार भी दिया गया है।
मुजफ्फरनगर पुलिस की सतर्कता और कड़ी कार्रवाई से हथियार तस्करी पर प्रभावी लगाम लगाई जा रही है, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था बेहतर बनी हुई है।