

उत्तर प्रदेश की झांसी में अक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
झांसी में युवक ट्रेन से गिरा(सोर्स-इंटरनेट)
झांसी: तुलसी एक्सप्रेस के जनरल कोच के गेट पर यात्रा कर रहे एक युवक के लिए रात की यात्रा खतरनाक साबित हुई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, युवक ट्रेन से गिर गया, जिसके परिणामस्वरूप उसका दायां पैर का पंजा कट गया। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना तब हुई जब ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर 2:10 बजे रवाना हुई।
लोकमान्य तिलक से अयोध्या जाने वाली 22129 तुलसी एक्सप्रेस रात 1:16 मिनट पर झांसी स्टेशन पर पहुंची थी। ट्रेन के इंजन को बदलने के कारण यह अपने निर्धारित समय से 2 घंटे से अधिक देरी से रवाना हुई। जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी, गार्ड के सामने वाले जनरल कोच के गेट पर यात्रा कर रहा युवक अचानक ट्रेन से नीच गिर गया।
ट्रेन से गिरने के कारण युवक का बांया पैर ट3न के नीचे आ जाने से असका पंजा कट गया। इस घटना की जानकारी ट्रेन के गार्ड ने तुरंत डिप्टी स्टेशन मास्टर एसके नरवरिया को दी। सूचना मिलने के बाद, डिप्टी एसएस घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्होने एक लहूलुहान युवक को पाया। उन्होने तुरंत चिकित्सकों को काल किया। घायल युवक को प्राथमिक उपचार प्रदान करवाया
घायल युलक की स्थित देखकर चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद एंबुलेंस के माध्यम से मेडिकल कालेज के लिए रवाना कर दिया गया। रेलवे सुरक्षा बल भी मौके पर पहुंच गया । जिसने स्थित का जायजा लिया और आवश्यक सहायता प्रदान की।
टिकट और पहचान जानकारी
डिप्टी एसएस नरवरिया के अनुसार, घायल युवक के पास टिकट और मोबाइल नही था। युवक की पहचान दिलीप बमाया के रुप में हुई है। वह भोपाल से मुजफ्फरपुर की यात्रा कर रहा था। दिलीप ने बताया कि वह मुजफ्फरपुर के जगन्नाथपुर गांव के सरैया का निवासी है।
परिवार को सूचना दी गई
युवक ने अपनी मां का संपर्क नंबर भी दिया। जिस पर डिप्टी एसएस ने रात में काल कर घटना से अवगत कराया। सूचना मिलने के बाद युवक के परिजनों ने झांसी के लिए तुरंत रवाना होने का निर्णय लिया।रेलवे प्रशाशन इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरी सहायता प्रदान कर रहा है