Crime in Ghazipur: प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक का शव मिलने से मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

यूपी के गाजीपुर जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, जहां एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 25 May 2025, 1:47 PM IST
google-preferred

गाजीपुर: खेताबपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक गुलाबचंद्र राम का शव उनके ही मकान के बरामदे में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, जिससे परिजनों में सनसनी फैल गई। शिक्षक के मुंह से झाग निकल रहा था और पास ही उल्टी व दस्त के निशान भी देखे गए। प्रथम दृष्टया मामला विषाक्त पदार्थ सेवन या जहरीली गैस प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस फिलहाल हर पहलू की जांच कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गुलाबचंद्र राम (48) खेताबपुर गांव निवासी थे और गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। वह दो मकानों में रहते थे- एक पुराना मकान, जिसमें परिवार के अन्य सदस्य रहते हैं और दूसरा नया मकान, जिसे हाल ही में गांव से बाहर बनवाया था। वर्तमान में वह पत्नी मंशा देवी और बच्चों के साथ नए मकान में रह रहे थे।

बरामदे में अचेत अवस्था में पड़े मिले गुलाबचंद्र राम

पत्नी मंशा देवी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात उनके पट्टीदार के यहां पुराने मकान के पास शादी समारोह था। वे अपने पति और बच्चों के साथ उस समारोह में शामिल हुई थीं। रात लगभग तीन बजे वे वापस नए मकान लौटे और सोने चले गए। सुबह करीब 5 बजे जब मंशा देवी की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि पति बरामदे में अचेत अवस्था में पड़े हैं, और उनके मुंह से झाग निकल रहा है। यह दृश्य देखकर परिवार के लोग घबरा गए और तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Crime in Ghazipur

शिक्षक गुलाबचंद्र राम का शव देख परिवार में मचा कोहराम

घटना की सूचना मिलते ही मौके पहुंची कोतवाली पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि गुलाबचंद्र राम के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं हैं और न ही अभी तक किसी साजिश की पुष्टि हुई है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

गुलाबचंद्र राम अपने पीछे पत्नी, तीन बेटे और एक बेटी को छोड़ गए हैं। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है क्योंकि गुलाबचंद्र राम एक मिलनसार और जिम्मेदार शिक्षक के रूप में जाने जाते थे।

पुलिस ने कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह आत्महत्या है या कोई और कारण। विषाक्त पदार्थ सेवन की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा रहा है। स्थानीय लोगों और रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Location : 

Published :