

पड़ोसियों ने पिता-पुत्र पर कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
घायल जिला अस्पताल में भर्ती ( सोर्स - रिपोर्टर )
इटावा: जिले के इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम मानिकपुर विशु में मामूली कहासुनी के बाद पड़ोसियों ने पिता-पुत्र पर कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल से हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पीड़ित पक्ष ने बताया कि गाली गलौज का विरोध करना महंगा पड़ गया। गांव निवासी पीड़ित अनुपम ने बताया कि उनके पिता अरविंद उर्फ अक्का और छोटा भाई आदित्य घर के बाहर स्थित खेत से निकल रहे थे, तभी पड़ोसी उनसे गाली-गलौज करने लगे। जब उनके पिता ने इसका विरोध किया, तो करीब आधा दर्जन लोगों ने अचानक हमला कर दिया।
हमलावरों के पास कुल्हाड़ी और लाठी-डंडे थे। उन्होंने पहले अरविंद उर्फ अक्का को बुरी तरह पीटा, और जब छोटा भाई आदित्य उन्हें बचाने आया, तो उसके सामने ही पिता के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजन किसी तरह उन्हें बचाकर इकदिल थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने तुरंत घायल को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। "फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी," उन्होंने कहा।
गांव में घटना के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है, और पुलिस ने एहतियातन गांव में गश्त बढ़ा दी है। वहीं पीड़ित परिवार ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी पहले भी कई बार विवाद कर चुके हैं और इलाके में दबंगई के लिए बदनाम हैं। पुलिस अब वीडियो फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर घटना के सभी पहलुओं की छानबीन में जुटी हुई है। इस हमले ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य विवादों के गंभीर रूप लेने की प्रवृत्ति को उजागर किया है। स्थानीय प्रशासन से पीड़ित पक्ष को न्याय की उम्मीद है।
No related posts found.