Crime: अमेठी में शातिर चोर गिरफ्तार: कई जिलों में करता था ये काम, सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान

अमेठी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। कई जिलों में सर्राफा व्यवसायियों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 18 June 2025, 2:38 PM IST
google-preferred

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जिले की इन्हौना थाना पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अंतरजनपदीय शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो कई जिलों में सर्राफा व्यवसायियों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, आरोपी के पास से साढ़े पांच लाख रुपए से अधिक मूल्य का सोना बरामद किया गया है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, यह मामला 11 जून का है जब इन्हौना कस्बे के सर्राफा व्यापारी योगेश गुप्ता की दुकान पर एक व्यक्ति आया और 3.5 लाख रुपये की ज्वैलरी खरीदने की बात कहने लगा। मौका पाकर उसने एक सोने की चेन चुपके से अपनी जेब में रख ली और रुपये लाने के बहाने दुकान से चला गया। व्यापारी को शक होने पर जब उसने सीसीटीवी फुटेज चेक किया, तो पूरी वारदात सामने आई।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सौरभ सिंह (28 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से सुलतानपुर का रहने वाला है और वर्तमान में गाजियाबाद में रह रहा था।

लखनऊ के टंच मार्केट में पिघलवाकर बेच देता

वहीं गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से छह पन्नियों में रखा गया सोना बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह अमेठी सहित लखनऊ, गाजियाबाद, बाराबंकी, बस्ती, प्रतापगढ़ और गोंडा जिलों में इस तरह की चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। वह चोरी की गई चेन और अन्य जेवरात लखनऊ के टंच मार्केट में पिघलवाकर बेच देता था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  आरोपी के खिलाफ सात जिलों में लूट व चोरी के कुल सात मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब उससे जुड़ी अन्य वारदातों की भी जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है। अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी ने टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है और कहा कि जिले में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी और तेज की जाएगी।

 

 

Location : 

Published :