

जहां इलाज के दौरान विमलेश की मौत हो गई। चिकित्सकों ने बताया कि महिला को सिर और छाती में गंभीर चोटें आई थी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
Symbolic Photo
ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले के रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में बुधवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रबूपुरा-झाझर रोड पर एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार महिला की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसका पति भी गंभीर रूप से घायल हुआ है और अस्पताल में इलाजरत है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद के डासना निवासी नरेश अपनी 34 वर्षीय पत्नी विमलेश के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी ससुराल ग्राम तीरथली (रबूपुरा) से लौट रहे थे। जैसे ही वे गांव महमदपुर के पास पहुंचे, सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों पति-पत्नी सड़क पर दूर जा गिरे। राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
इलाज के दौरान महिला की मौत
घटना की जानकारी मिलते ही रबूपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल झाझर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान विमलेश की मौत हो गई। चिकित्सकों ने बताया कि महिला को सिर और छाती में गंभीर चोटें आई थीं, जिससे उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। वहीं, नरेश की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रबूपुरा कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृतका के पति नरेश की तहरीर पर अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी कैंटर चालक घटनास्थल से फरार हो गया था। उसकी तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।
परिवार में छाया मातम
इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही मृतका के मायके और ससुराल दोनों परिवारों में मातम पसर गया। विमलेश की असमय मौत ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपी चालक की जल्द गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।