

रायबरेली में युवक को चोर समझकर पिटाई के बाद हुई मौत के मामले में कांग्रेस ने सरकार पर एक्स पोस्ट के माध्यम से हमला बोला है। ऊंचाहार क्षेत्र में 38 साल के एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक की पीट-पीटकर हत्या… पढ़ें यह खबर
रायबरेली में युवक की हत्या
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में युवक की हत्या पर कांग्रेस ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र में 38 साल के एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक की चोरी के शक में कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद वीडियो को कांग्रेस पार्टी ने अपने ऑफिसियल एक्स हैंडल से लिखा कि रायबरेली में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या करने की खबर बेहद दुखद है। शोकाकुल परिजनों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं।
पीट-पीटकर दलित युवक की हत्या
वीडियो में दलित युवक आखिरी उम्मीद के तौर पर जब नेता विपक्ष राहुल गांधी का नाम लेता है, हत्यारे तब भी नहीं रुकते और उल्टा कहते हैं कि- 'हम 'बाबा' वाले हैं।' ये घटना बताती है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों को खुली छूट दे रखी है। खास तौर से दलितों के खिलाफ अपराध को लेकर वो आंख मूंदकर बैठे हैं। यही वजह है कि दलितों के खिलाफ अपराध के मामलों में यूपी नंबर 1 है। वहीं यह भी कहा गया कि रायबरेली में पीट-पीटकर दलित युवक की हत्या कर दी गई। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने युवक के परिवार से फोन पर बात की है। राहुल जी ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए न्याय की लड़ाई में पूरा साथ देने का वादा किया है। कांग्रेस परिवार दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है।
Video: रायबरेली में महिलाओं के लिए लर्निंग लाइसेंस शिविर, युवतियों ने दिखाया जबरदस्त उत्साह
जानकारी के मुताबिक, 3 अक्टूबर को ऊँचाहार थाना क्षेत्र के ईश्वर पुर रेलवे हाल्ट के पास युवक का शव बरामद हुआ था। आपकी बता दें कि यहाँ उन्मादी भीड़ ने एक युवक को पीट पीट कर मार डाला था। भीड़ को शक था कि युवक चोर है। हालांकि मानसिक रूप से थोड़ा अस्वस्थ युवक एनटीपीसी के पास स्थित बैंक में सफाईकर्मी के पद पर तैनात अपनी पत्नी से मिलने आया था। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।
मामला ऊंचाहार थाना इलाके के ईश्वरदासपुर का था। यहाँ फतेहपुर ज़िले में शहर कोतवाली इलाके के तरावती का पुरवा निवासी 38 वर्षीय हरिओम भटकते हुए पहुँच गया। बताया जा रहा कि उसकी पत्नी एनटीपीसी के पास स्थित बैंक में सफाईकर्मी है जिससे मिलने वह जा रहा था। मानसिक रूप से थोड़ा अस्वस्थ होने के चलते अचानक उमड़ी ग्रामीणों की भीड़ से वह घबरा गया था और उनके सवालों का उत्तर न दे पाने के कारण लोगों ने उसे चोर समझ लिया था।
Raebareli Crime News: रायबरेली जमुरवा बॉर्डर पर नदी में मिला शव, मचा हड़कंप
चोरी की अफवाहों के बीच उन्मादी हुए ग्रामीणों ने उसे पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया था। हरिओम की मौत से घबराये ग्रामीणों ने उसके अर्धनग्न शव को प्रयागराज लखनऊ रेल लाइन के ईश्वरदासपुर हाल्ट के पास फेक दिया था। पुलिस अर्धनग्न अवस्था में मिले शव की शिनाख्त में जुटी थी तभी पिटाई के बने वीडियो को किसी ने वायरल कर दिया था। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मृतक की शिनाख्त करवाते हुए उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू की थी। इसी मामले में आज पांच लोगों को जेल भेजा गया है।पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने इस मामले में कार्रवाई कड़ते हुए सम्बंधित थाने के इंचार्ज संजय कुमार को हटाकर उन्हें अपराध शाखा में भेजा दिया। संजय कुमार को अचानक हटाया जाना इसी घटना से जोड़कर देखा जा रहा है।