

महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत थाना रामगढ़ताल की मिशन शक्ति टीम ने एक सराहनीय कार्य करते हुए ढाई महीने से लापता महिला को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा। पढिए पूरी खबर
गोरखपुर: महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत थाना रामगढ़ताल की मिशन शक्ति टीम ने एक सराहनीय कार्य करते हुए ढाई महीने से लापता महिला को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा। टीम के अथक प्रयासों से परिवार में खुशी का माहौल लौट आया और पुलिस की संवेदनशीलता की सराहना क्षेत्रभर में की जा रही है।
नेटवर्क की मदद से महिला की खोजबीन
मिली जानकारी के अनुसार, 18 जुलाई 2025 को थाना रामगढ़ताल में एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी कि उसकी पत्नी नाराज होकर घर से कहीं चली गई है और कई दिनों से लौटकर नहीं आई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष रामगढ़ताल के नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक शिखा सोनी के नेतृत्व में मिशन शक्ति टीम को तलाश में लगाया गया। टीम ने लगातार प्रयास करते हुए तकनीकी सर्विलांस और मानवीय नेटवर्क की मदद से महिला की खोजबीन शुरू की। करीब ढाई महीने तक लगातार मेहनत के बाद टीम ने महिला को सकुशल बरामद कर रविवार को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
गोरखपुर: सबसे शानदार शोध के लिए डॉ अखिलेश सम्मानित, जानिये खास रिसर्च के बारे में
महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा
इस कार्यवाही की सराहना करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का यही उद्देश्य है कि महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा मिले और किसी भी परिस्थिति में वे अकेली महसूस न करें। उन्होंने कहा कि पुलिस की हर इकाई महिला सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सजग है और इसी संवेदनशीलता के कारण समाज में सकारात्मक संदेश जा रहा है।
गोरखपुर: दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के लिए हुआ खास मीटिंग का आयोजन, जानें रहा मकसद
थाना रामगढ़ताल की मिशन शक्ति टीम में म0उ0नि0 शिखा सोनी (प्रभारी मिशन शक्ति टीम), उ0नि0 नंद किशोर सिंह, म0का0 जया सिंह, म0का0 दिक्षा शर्मा और म0का0 रीता यादव शामिल रहीं। इन सभी ने टीम भावना और लगन के साथ कार्य करते हुए न केवल महिला को खोज निकाला, बल्कि मिशन शक्ति अभियान की मंशा को सार्थक साबित किया। थाना रामगढ़ताल पुलिस की यह पहल साबित करती है कि गोरखपुर पुलिस सिर्फ अपराध नियंत्रण तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के मानवीय सरोकारों को भी प्राथमिकता देती है। मिशन शक्ति टीम का यह कार्य नारी सम्मान और सुरक्षा की दिशा में एक प्रेरणादायी उदाहरण है।