

बेमेतरा जिले के नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरी में एक अजीबोगरीब घटना घटी। यहां हजारों मुर्गियों से भरा एक पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरी में एक अजीबोगरीब घटना घटी।यहां हजारों मुर्गियों से भरा एक पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। ऐसे में देखते- देखते मुर्गियों भागने लगी। वहीं मौके पर आसपास के लोग पहुंच गए।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,वाहन के पलटते ही मुर्गियां इधर-उधर भागने लगीं और कुछ ही देर में आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मुर्गियों को लूटने में जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस भी इन मुर्गियों की लूट को रोकने में नाकाम रही।
मुर्गियों से भरा एक पिकअप वाहन नियंत्रित होकर पलटा
जानकारी के मुताबिक, बेमेतरा जिले के नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरी में मुर्गियों से भरा एक पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। ऐसे में ग्रामीण और राहगीर मुर्गियों को पकड़ने में इतने व्यस्त हो गए कि घायल चालक की मदद करना तो दूर, किसी ने उसकी तरफ देखा तक नहीं। कुछ लोग पिकअप पर चढ़कर मुर्गियों को निकालने लगे, जबकि कुछ लोग मुर्गियों को बोरी में भरकर भाग गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस भी मुर्गियों की लूट को रोकने में नाकाम रही। पिकअप वाहन के पलटते ही लोग टूट पड़े।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि लोग मुर्गियों को लूटने में व्यस्त हैं, कुछ लोग पिकअप पर चढ़कर मुर्गियों को निकालने लगे, जबकि कुछ लोग मुर्गियों को बोरी में भरकर भाग गए। वहीं घायल चालक मदद की गुहार लगा रहा है। यह घटना मानवता और संवेदनशीलता की कमी को उजागर करती है।
गैंगस्टर सुशील बच्चा ने पुलिस पर लगाए कई आरोप, पहुंचा पुलिस कमिश्नर ऑफिस, पढ़ें पूरी खबर
Andaman Sea: अंडमान सागर में तेल के विशाल भंडार की खोज, भारत को मिलेगी ऊर्जा सुरक्षा में नई ताकत