

यूपी के चंदौली जनपद में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 कुंतल नकली खोए की बड़ी खेप जब्त किया है।
चंदौली में नकली खोए की बड़ी खेप पकड़ी गई
Chandauli: जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 कुंतल मिलावटी खोया जब्त किया है। यह छापेमारी जिला अधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की ओर से की गई, जिसमें दो वाहनों से नकली खोया बरामद हुआ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सोनभद्र जनपद से आए एक पिकअप वाहन में 15 कुंतल और चकिया क्षेत्र से आए एक मैजिक वाहन में 5 कुंतल मिलावटी खोया लदा हुआ था। दोनों वाहनों को अलीनगर थाना क्षेत्र के मुगलचल स्थित खोया मंडी में पकड़ा गया।
मौके पर मौजूद सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कुलदीप सिंह ने बताया कि जांच में पाया गया कि खोए में केमिकल और पाउडर मिलाकर नकली खोया तैयार किया गया था, जिसे बाजार में बेचने के लिए लाया गया था। मौके पर ही नकली खोया जब्त कर गड्ढा खोदकर जमीन में दबा दिया गया, ताकि उसे दोबारा इस्तेमाल न किया जा सके।
जमीन में नष्ट किया गया मिलावटी खोया
कुलदीप सिंह के अनुसार, जब्त किए गए 20 कुंतल खोए की कुल अनुमानित कीमत करीब 4 लाख रुपये है। विभाग ने खोए का सैंपल लेकर लखनऊ की लैब में जांच के लिए भेज दिया है, जिससे इसकी प्रमाणिकता की पक्की पुष्टि हो सके।
यह मामला केवल एक खाद्य सुरक्षा उल्लंघन नहीं है, बल्कि जनता के स्वास्थ्य के साथ खुला धोखा है। त्योहारी या शादी-ब्याह के मौसम में जब खोए की मांग बढ़ जाती है, ऐसे समय में इस तरह की मिलावट जनता के लिए गंभीर खतरा बन सकती है। नकली खोवा न सिर्फ पेट से जुड़ी बीमारियों का कारण बन सकता है बल्कि यह लिवर, किडनी और त्वचा रोगों जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं भी पैदा कर सकता है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के मामले में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, और जो भी लोग खाद्य सामग्री में मिलावट करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। विभाग द्वारा अन्य मंडियों और दुकानों पर भी निगरानी रखी जा रही है।
सहायक खाद्य आयुक्त कुलदीप सिंह ने कहा कि, हमारी प्राथमिकता जनता की सेहत है। यह कार्रवाई मिलावटखोरों के खिलाफ एक सख्त संदेश है। हम लोगों से अपील करते हैं कि किसी भी संदेहास्पद खाद्य सामग्री की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।