Chandauli News: मुगलसराय में शराब तस्करी का भंडाफोड़, तीन महिला समेत छह तस्कर गिरफ्तार

यूपी के चंदौली जिले में पुलिस ने शराब तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 21 May 2025, 1:17 PM IST
google-preferred

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने बुधवार को शराब तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मुखबिर की सूचना पर सिद्धार्थपुरम कॉलोनी मोड़, चंधासी के पास से पुलिस ने तीन महिला और तीन पुरुष तस्करों को गिरफ्तार किया। इन सभी के पास से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने जब इन तस्करों की तलाशी ली तो छह झोलों में कुल 11 लीटर 700 मिलीलीटर अवैध अंग्रेजी शराब और 47 लीटर अवैध अंग्रेजी बीयर बरामद हुई। सभी आरोपी शराब को छोटे पैमाने पर बिहार ले जाने की तैयारी में थे। गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी लागू है, जिसके चलते तस्कर उत्तर प्रदेश से शराब की आपूर्ति कर रहे हैं।

शराब तस्करी के छह आरोपी गिरफ्तार

मुगलसराय कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिद्धार्थपुरम कालोनी मोड़ के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति अवैध शराब की तस्करी के लिए एकत्र हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जब झोले की तलाशी ली गई, तो भारी मात्रा में शराब और बीयर मिलने पर सभी को कोतवाली लाया गया और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई।

पुलिस के अनुसार आरोपियों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं, जो शराब तस्करी में सक्रिय भूमिका निभा रही थीं। सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

छापेमारी कर अवैध शराब की खेप जब्त

कोतवाल ने बताया कि बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से मुगलसराय, जो कि सीमा से सटा इलाका है, तस्करों के लिए एक सक्रिय ठिकाना बन चुका है। कई बार पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब की खेप जब्त की है, लेकिन तस्करी की गतिविधियां पूरी तरह खत्म नहीं हो पाई हैं। पुलिस ने यह भी आशंका जताई है कि इसके पीछे संगठित गिरोह काम कर रहा हो सकता है, जिसकी जांच की जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब तस्करी की गतिविधियों से क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस इस पर पूरी तरह नकेल कसे और ऐसे रैकेटों को जड़ से खत्म किया जाए।

वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इसमें लिप्त किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा।

Location : 

Published :