Chandauli News: हादसा या कुछ और? पारिवारिक तनाव से जूझ रहे मिस्त्री की डूबकर मौत, उठे कई सवाल

चंदौली के मुगलसराय क्षेत्र में मछली पकड़ते समय मिस्त्री की डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में मातम और इलाके में शोक की लहर फैल गई।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 11 July 2025, 2:41 PM IST
google-preferred

Chandauli: कोतवाली क्षेत्र के दामोदरदास पोखरे में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। चंधासी निवासी 45 वर्षीय सुरेश चौहान की मछली पकड़ते समय पैर फिसलने से पोखरे में डूबकर मौत हो गई। मृतक राजगीर मिस्त्री के रूप में काम करते थे और अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। इस घटना के बाद से उनके घर में कोहराम मच गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सुरेश चौहान रविवार सुबह दामोदरदास पोखरे में मछली पकड़ने गए थे। वह किनारे पर बैठकर कटिया डालकर मछली पकड़ रहे थे, तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वह सीधे गहरे पानी में जा गिरे। चश्मदीदों के अनुसार, उन्होंने कुछ देर तक बचने की कोशिश की, लेकिन पानी की गहराई और तैरना न आने की वजह से वह डूब गए।

दामोदरदास पोखरे में मछली पकड़ना पड़ा भारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल गगनराज सिंह और इंस्पेक्टर क्राइम चंद्रकेश शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया और पीपी सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Drowning Incident Chandauli

परिजनों में मचा कोहराम

मौत की खबर से टूटा परिवार

मृतक सुरेश चौहान स्वर्गीय नंदू चौहान के पुत्र थे। उनके परिवार में दो बेटे- राजा और राम बाबू, और दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी अभी अविवाहित है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, सुरेश पिछले कुछ समय से घरेलू विवादों से मानसिक रूप से परेशान थे, हालांकि पुलिस इस घटना को प्रारंभिक तौर पर एक हादसा मान रही है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दामोदरदास पोखरा काफी गहरा है और पहले भी वहां इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।

मौके पर जुटे लोगों और परिजनों की आंखों में आंसू थे। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही ठीक नहीं थी, और सुरेश की मौत ने पूरे परिवार को बेसहारा कर दिया है। मोहल्ले के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिवार को सरकारी सहायता प्रदान की जाए ताकि उनके बच्चों की पढ़ाई और जीवनयापन प्रभावित न हो।

Location : 

Published :