Uttarakhand Weather: राज्य में भारी बारिश के आसार, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें मौसम का हाल

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल रहा है, जहां देहरादून, पौड़ी और रुद्रप्रयाग जैसे जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम की पूरी अपडेट के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 3 June 2025, 10:22 AM IST
google-preferred

देहरादूनः उत्तराखंड में इस वक्त मौसम का एक नया मिजाज देखने को मिल रहा है, जहां ठंडी हवाएं और गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। बता दें कि राज्य के सभी जिलों के अधिकतर हिस्सों में आज यानी मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, जिसमें गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना है।

इन क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी
ऐसे में माना जा रहा है कि इस दौरान राज्य का तापमान 20°C से 30°C के बीच रहने की उम्मीद है। जबकि देहरादून, पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून के लिए बारिश व तेज हवाओं का येलो और पौड़ी व रुद्रप्रयाग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

भारी बारिश होने के आसार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के सभी जिलों के अधिकतर हिस्सों में आज बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। जबकि देहरादून, पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून के लिए बारिश और तेज हवाओं का येलो और पौड़ी व रुद्रप्रयाग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विवरण
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तराखंड में आज अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 20°C रहने की संभावना है। वहीं, बारिश की संभावना 60 प्रतिशत है और शाम के समय बारिश की संभावना अधिक है। राज्य में आर्द्रता 48% से 63% के बीच रहने की उम्मीद है। हवा की गति 5 से 10 मील प्रति घंटे रहने की संभावना है।

इन जिलों में भी हो सकती है बारिश
साथ ही चमोली, बागेश्वर, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और नैनीताल में बौछारें पड़ सकती हैं। वही मौसम के बदलते मिजाज का असर हिमालय क्षेत्र में जल स्रोतों पर भी दिखने को मिल रहा है। वहीं चमोली जिले के देवाल ब्लॉक में स्थित बुग्याल की हालात अच्छे नहीं है। बता दें कि बुग्याल स्थित वेदनीकुंड का जलस्तर कम हो गया है।

अगले कुछ दिनों का मौसम पूर्वानुमान
आगामी मौसम को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि राज्य में 4 जून आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, बारिश की संभावना 40 प्रतिशत है। वहीं 5 जून को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, बारिश की संभावना 20 प्रतिशत है। इसके अलावा 6 जून को राज्य में धूप खिली रहेगी, तापमान 39°C तक पहुंचने की संभावना है।

Location : 

Published :