Site icon Hindi Dynamite News

देवरिया में चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा: दो बदमाश गिरफ्तार, नकदी और बाइक बरामद

देवरिया के गौरीबाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेन स्नैचिंग की बड़ी वारदात का खुलासा कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर भटनी चीनी मिल के पास से की गई। तीसरा आरोपी अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी है।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
देवरिया में चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा: दो बदमाश गिरफ्तार, नकदी और बाइक बरामद

Deoria: देवरिया जिले में गौरीबाजार पुलिस ने चेन स्नेचिंग की एक सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लूटे गए 23,800 रुपये और घटना में इस्तेमाल की गई हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह कार्रवाई गौरीबाजार थाना क्षेत्र में 16 जुलाई को हुई एक छिनैती की घटना के बाद की गई, जिसमें पीड़िता पूनम देवी के पर्स से नकदी और मोबाइल लूट लिया गया था। पुलिस की तत्परता और मुखबिर की सूचना के आधार पर यह सफलता हासिल हुई, जिससे क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है।

जानें क्या है पूरा मामला?

दरअसल,  16 जुलाई को पूनम देवी, पत्नी रामप्रताप यादव, निवासी उदयपुरा, थाना बरियारपुर अपने पति और भतीजे के साथ पीएनबी बैंक की देवरिया शाखा से 50,000 रुपये निकालकर मोटरसाइकिल से गोरखपुर जा रही थीं। जैसे ही वे सिरजम पेट्रोल पंप के पास पहुंचीं, एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनका पर्स छीन लिया। पर्स में नकदी, मोबाइल और अन्य जरूरी सामान था। इस घटना के बाद पूनम देवी ने गौरीबाजार थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 321/2025, धारा 304(2) और 317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।

पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए गौरीबाजार पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और कई टीमें गठित कीं। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने भटनी चीनी मिल के पास से दो अभियुक्तों, साहिल (पुत्र शहमूद, निवासी महुआरी, थाना बघौचघाट) और दिव्यांशु उर्फ युवराज (पुत्र स्व. अखिलेश सिंह, निवासी जिरासो, थाना भटनी) को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूटे गए 23,800 रुपये और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर UP 52CB 5528) बरामद की गई। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

फरार आरोपी की तलाश में लगी पुलिस

गिरफ्तार अभियुक्त साहिल का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। वह पहले भी थाना तरकुलवा, देवरिया में मुकदमा संख्या 239/2023, धारा 307 और 389 भादवि के तहत अपराध में लिप्त पाया गया था। इस बीच, तीसरे वांछित अभियुक्त सुमित यादव, निवासी लगड़ी, थाना बरियारपुर की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version