रायबरेली में हिन्दू नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज, शंकराचार्य के खिलाफ लगाए थे विवादित पोस्टर

रायबरेली में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर लगाए गए विवादित पोस्टरों पर बवाल मच गया है। कांग्रेस की शिकायत पर विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री राहुल सिंह के खिलाफ बछरावां थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 31 January 2026, 2:38 AM IST

Raebareli: रायबरेली में धार्मिक और राजनीतिक भावनाओं को लेकर एक बार फिर माहौल गर्मा गया है। शहर में लगाए गए कुछ विवादित पोस्टरों ने न सिर्फ सियासी हलकों में हलचल मचा दी, बल्कि कानून-व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए। मामला शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से जुड़ा है, जिनकी तस्वीर और आपत्तिजनक टिप्पणियों वाले पोस्टर सामने आने के बाद विवाद इतना बढ़ा कि बात थाने तक पहुंच गई। अब इस मामले में पुलिस ने सीधे कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है।

विवादित पोस्टर से मचा हंगामा

रायबरेली में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर लगाए गए पोस्टरों ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। इन पोस्टरों में शंकराचार्य को “कांग्रेसाचार्य” बताया गया है और लोगों को ऐसे व्यक्तियों से सावधान रहने की नसीहत दी गई है। पोस्टर में शंकराचार्य की तस्वीर के साथ यह भी लिखा गया है कि उनका असली चेहरा “धर्म का कालनेमि” है और वह कांग्रेस की राजनीति कर रहे हैं। पोस्टर सामने आते ही राजनीतिक गलियारों में आक्रोश फैल गया।

कांग्रेस ने जताई कड़ी आपत्ति

इन पोस्टरों पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कांग्रेस जिला कमेटी के अध्यक्ष पंकज तिवारी ने इसे समाज में द्वेष फैलाने की कोशिश बताया। उन्होंने बछरावां थाने में तहरीर देकर होर्डिंग लगाने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पंकज तिवारी ने आरोप लगाया कि इस तरह के पोस्टर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए लगाए जा रहे हैं, जिससे समाज में नफरत का माहौल बन रहा है।

राहुल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कांग्रेस की तहरीर के आधार पर थाना बछरावां में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री राहुल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टर लगाने के पीछे की मंशा को भी खंगाला जा रहा है।

“लगातार कर रहे हैं विवादित हरकतें”

कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि पिछले करीब एक साल से राहुल सिंह लगातार बछरावां से लेकर रायबरेली तक इस तरह के होर्डिंग लगाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 28 जनवरी को बछरावां में लगाए गए पोस्टर की जानकारी मिलने के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। उनका कहना है कि ऐसी गतिविधियां समाज को बांटने का काम करती हैं और प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए।

राजनीति और धर्म को लेकर आरोप-प्रत्यारोप

पंकज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है और प्रेम व एकता की राजनीति में विश्वास रखती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और उससे जुड़े संगठन समाज में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस की विचारधारा संविधान, एकता और अखंडता पर आधारित है।

पहले भी निशाने पर रहे नेता

बताया जा रहा है कि विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री राहुल सिंह इससे पहले भी रायबरेली के विभिन्न इलाकों में राहुल गांधी को निशाना बनाते हुए पोस्टर लगवा चुके हैं। हाल ही में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर की गई टिप्पणी ने इस विवाद को और गहरा कर दिया।

पुलिस जांच जारी

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने या समाज में तनाव फैलाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 31 January 2026, 2:38 AM IST