

उत्तर प्रदेश के अरनिया थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 8 लोगों की मौत और 50 से अधिक घायल हो गए। सभी श्रद्धालु कासगंज से राजस्थान के गोगामणि जा रहे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Road Accident
Bulandshahr: अरनिया थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे पर स्थित घटाल गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज रफ्तार कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 8 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
कैसे हुआ हादसा?
ये सभी श्रद्धालु कासगंज जिले के सोरों और रफ़ातपुर थाना क्षेत्र के निवासी थे। ये लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर राजस्थान के गोगामणि स्थित जाहरवीर बाबा के दर्शन के लिए जा रहे थे। श्रद्धालुओं का जत्था जैसे ही अरनिया थाना क्षेत्र के घटाल गांव के समीप पहुंचा। पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित कंटेनर ने ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी।
मृतकों की पहचान
घायलों का हाल
हादसे में घायल हुए लोगों को तुरंत आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिला प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। ट्रैक्टर में बच्चों और महिलाओं सहित कुल 60 से अधिक श्रद्धालु सवार थे।
आगे क्या हो रहा?
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। स्थानीय अधिकारियों ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल और अन्य मेडिकल सेंटरों में शिफ्ट किया जा रहा है।