

बुलंदशहर के बलराऊ गांव में शादी समारोह के विवाद के बाद परिवार पर मारपीट हुई। एक युवक वसीम गंभीर घायल हुआ। परिजनों ने लूट का आरोप लगाया, लेकिन पुलिस ने केवल मारपीट की पुष्टि की है। जांच जारी है और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुलंदशहर: बुलंदशहर के थाना अरनिया क्षेत्र के गांव बलराऊ के निकट एक परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि शादी समारोह से लौटते समय कुछ लोगों ने परिवार पर हमला कर दिया और सोने की चेन व कुंडल लूट लिए। मारपीट में एक युवक वसीम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने सूरजमल जटिया अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया जा रहा है कि यह विवाद कल एक शादी समारोह में दो पक्षों के बीच हुई मामूली कहासुनी का परिणाम था। पुलिस का कहना है कि आज की घटना में केवल मारपीट हुई, लूट की पुष्टि नहीं हुई है।
परिजनों की ओर से थाने में लूट और मारपीट की लिखित शिकायत दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है और घटना से जुड़े तथ्यों की पुष्टि कर रही है।