Site icon Hindi Dynamite News

Bulandshahr: उद्योगपति परिवार की शाही शादी में उठे गंभीर आरोप; जानिए पूरा मामला

शहर के नामचीन उद्योगपति ब्रजमोहन अग्रवाल के परिवार पर उनके पुत्र सूर्यांश अग्रवाल की पत्नी, आर्किटेक्ट शैफाली गर्ग द्वारा दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। इस मामले में पीड़िता शैफाली ने SSP बुलंदशहर से न्याय की गुहार लगाई है, जिसके बाद एसएसपी ने एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Bulandshahr: उद्योगपति परिवार की शाही शादी में उठे गंभीर आरोप; जानिए पूरा मामला

Bulandshahr: शहर के नामचीन उद्योगपति ब्रजमोहन अग्रवाल के परिवार पर उनके पुत्र सूर्यांश अग्रवाल की पत्नी, आर्किटेक्ट शैफाली गर्ग द्वारा दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। इस मामले में पीड़िता शैफाली ने SSP बुलंदशहर से न्याय की गुहार लगाई है, जिसके बाद एसएसपी ने एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के कुंजगली सिविल लाइन का है।

शाही शादी और लाखों का खर्च

जानकारी के अनुसार शैफाली गर्ग और सूर्यांश अग्रवाल की शादी नैनीताल-रामनगर के रिसॉर्ट में संपन्न हुई थी। शादी का आयोजन अत्यंत भव्य और शाही अंदाज में किया गया, जिसमें कोविड काल के बावजूद लगभग 5 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। शाही शादी के इस आयोजन में बड़ी संख्या में मेहमानों और उद्योग जगत के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया था।

मदिरा प्रेमियों ने बनाया नया कीर्तिमान, देशी शराब ने फिर मारी बाजी; बुलंदशहर में टूटा रिकॉर्ड

दहेज उत्पीड़न का आरोप

शैफाली गर्ग ने आरोप लगाया है कि उनके पति और ससुराल पक्ष ने रिसॉर्ट बनवाने के लिए अतिरिक्त 5 करोड़ रुपये की मांग की। इसके अलावा, उनके खिलाफ मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न की घटनाएँ भी सामने आई हैं। शैफाली का कहना है कि उन्होंने कई बार ससुराल पक्ष को इस बारे में समझाया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।

तलाक का केस भी दर्ज

पीड़िता शैफाली ने बताया कि उनके बगैर जानकारी के, उनके पति सूर्यांश ने कोर्ट में तलाक का केस दर्ज कर दिया। इस कदम से परिवार में और तनाव उत्पन्न हो गया और शैफाली ने तुरंत एसएसपी बुलंदशहर से न्याय की मांग की।

बुलंदशहर में 13 साल बाद जिंदा लौटा मरा हुआ बेटा, जानें बंगाली बाबा ने कैसे किया अनोखा चमत्कार?

प्रशासन ने की कार्रवाई

एसएसपी बुलंदशहर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीड़िता को सुरक्षा और कानूनी सहायता प्रदान की जा रही है। इस मामले में स्थानीय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कोई भी व्यक्ति कानून के ऊपर नहीं है और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।

Video: बुलंदशहर के प्राचीन चामुंडा मंदिर से 55 पीतल के घंटे चोरी, सुनिए गुस्साए ग्रामीणों की जुबानी

शैफाली की गुहार

पीड़िता शैफाली अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह केवल न्याय चाहती हैं और दहेज उत्पीड़न जैसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासनिक कार्रवाई होनी चाहिए। उनका कहना है कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना हर नागरिक और प्रशासन की जिम्मेदारी है।

Exit mobile version