हिंदी
बुलंदशहर के शिकारपुर क्षेत्र में एक बुजुर्ग विधवा महिला की पुश्तैनी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। महीनों से प्रशासनिक दफ्तरों के चक्कर काटने के बावजूद उन्हें न्याय नहीं मिला। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो वायरल होने से लोगों में आक्रोश और सहानुभूति दोनों देखने को मिल रहे हैं।
Bulandshahr: बुलंदशहर जिले के शिकारपुर तहसील क्षेत्र में मेरठ-बदायूं हाईवे के पास एक बुजुर्ग विधवा महिला संजीदा बेगम की पुश्तैनी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। संजीदा बेगम अपने पति की मृत्यु के बाद से लगातार जमीन वापस पाने के लिए प्रशासनिक कार्यालयों के चक्कर लगा रही हैं, मगर हर बार उन्हें केवल जांच और आश्वासन का भरोसा दिया गया।
संजीदा बेगम की पांच बेटियां हैं और वे अपनी आजीविका के लिए संघर्ष कर रही हैं। उन्होंने भावुक होकर कहा, “मुख्यमंत्री जी, मेरी जमीन ही मेरा सहारा है। कृपया मुझे न्याय दिलाइए।” ग्रामीणों का कहना है कि महिला कई बार शिकायत दे चुकी हैं, लेकिन राजस्व विभाग ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। सोशल मीडिया पर संजीदा बेगम के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह रोते हुए अपनी पीड़ा बयान करती दिखती हैं। इससे स्थानीय लोगों में गुस्सा और सहानुभूति दोनों हैं।