हिंदी
नरकटियागंज विधानसभा में कांग्रेस के उम्मीदवार शाश्वत पांडे ने डाइनामाइट न्यूज़ पर दिए अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में विपक्ष को निशाने पर लिया, आरोप लगाते हुए कहा कि इलाके की अनदेखी की गई है। पांडे अपने चुनावी अभियान को लेकर गांव-गांव पहुंचकर जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं।
Patna: नरकटियागंज विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस के उम्मीदवार शाश्वत पांडे ने अपनी चुनावी उम्मीदवारी को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की। शाश्वत पांडे ने इस दौरान विपक्ष को निशाने पर लेते हुए आरोप लगाया कि पिछले कई वर्षों से नरकटियागंज की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा, "विपक्ष ने इलाके की समस्याओं को नजरअंदाज किया, और अब जनता उनका जवाब देने के लिए तैयार है।"
शाश्वत पांडे, जो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री केदार पांडेय के पोते हैं, ने अपने चुनावी अभियान को जोर-शोर से तेज कर दिया है। पांडे फिलहाल गांव-गांव पहुंचकर जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ उनके लिए नहीं, बल्कि नरकटियागंज की पूरी जनता के लिए एक निर्णायक मोड़ साबित होगा। पांडे ने कहा, "मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि लोगों को वो सभी सुविधाएं मिलें, जो पिछले कई दशकों से उपेक्षित रही हैं।