बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र में दिसौली गंज गांव के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल विपिन को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से हायर सेंटर रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

सड़क हादसा
Budaun: बदायूं में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। तेज रफ्तार और लापरवाही एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। बिसौली कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कार चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस अब आरोपी कार और चालक की तलाश में जुटी हुई है।
यह हादसा बिसौली कोतवाली क्षेत्र के दिसौली गंज गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक अपने काम से कहीं जा रहा था, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवक सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
Badaun Crime: बदायूं में किशोरी की दर्दनाक हत्या, गांव में सनसनी; जानें पूरा मामला
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान विपिन गौतम के रूप में हुई है।
परिजन जब युवक को लेकर वापस जिला अस्पताल पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया। अचानक हुई इस मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल है।
बदायूं में अस्पताल बना उगाही का अड्डा! डिप्टी सीएम को सौंपा गया ज्ञापन, जानिए पूरा मामला
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। कार और चालक की पहचान की जा सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।