

सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि 5 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। आरोपी प्रबंधक देवेंद्र कुशवाहा को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।
Symbolic Photo
Deoria: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक डरावनी घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। यहां एक कक्षा आठवीं की छात्रा के साथ स्कूल के ही प्रबंधक द्वारा कई महीनों तक कथित रूप से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है।
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के एक निजी स्कूल 'द किड्स वैली पब्लिक स्कूल' का है। स्कूल के प्रबंधक देवेंद्र कुशवाहा पर आरोप है कि उसने बच्ची को अपने कार्यालय में बुलाकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया। बच्ची का आरोप है कि जब वह टॉयलेट के लिए जाती थी तो प्रबंधक उसे अपने ऑफिस में बुलाता था और उसके कपड़े उतरवा कर उसके साथ दुष्कर्म करता था। वह फेल करने और जान से मारने की धमकी भी देता था।
बेटी की हालत हुई खराब
बच्ची ने शुरू में इस घटना को किसी से नहीं बताया था, क्योंकि आरोपी ने उसे परिवार को मारने की धमकी दी थी। इस भय के कारण वह अपने घर पर डरी-सहमी रहने लगी। उसकी मां और पिता ने उसकी इस हालत को देखा, लेकिन उसकी बेचैनी और उदासीनता को पहचानना आसान नहीं था।
दो दिन पहले जब बच्ची के पिता छुट्टी पर घर लौटे तो उन्होंने अपनी बेटी की हालत देखी। जब उन्होंने उससे कारण पूछा तो बच्ची ने पूरी बात खोलकर बता दी। यह सुनकर पिता का दिल दहल उठा। उन्होंने तुरंत कोतवाली में जाकर आरोपी के विरुद्ध तहरीर दी। बच्ची के पिता पीएसी के जवान हैं।
करो या मरो पर अड़े डोनाल्ड ट्रंप, हमास से कहा- हमारी बात नहीं मानी तो तबाह हो जाओगे
पुलिस ने तत्काल लिया एक्शन
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया। सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि 5 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। आरोपी प्रबंधक देवेंद्र कुशवाहा को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई कर रही है।