दिलचस्प खुलासा: मच्छरों को पसंद हैं पार्टी लवर्स, शराब और डांस करने वालों को करते है पसंद, नहाने वालों से नफरत

एक म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान हुई अनोखी रिसर्च में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि शराब पीने वाले लोग मच्छरों को सबसे ज्यादा आकर्षित करते हैं। रैडबाउड यूनिवर्सिटी की टीम ने 500 लोगों पर किए गए इस प्रयोग में पाया कि बीयर पीने वालों को मच्छर 34% ज्यादा काटते हैं।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 6 October 2025, 12:25 AM IST
google-preferred

New Delhi: सबसे बड़े म्यूजिक फेस्टिवल 'लोलैंड्स' में साल 2023 के दौरान एक अनोखा वैज्ञानिक प्रयोग किया गया। जहां एक तरफ स्टेज पर बिली इलिश और फ्लोरेंस + द मशीन जैसे सितारे परफॉर्म कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर एक रिसर्च टीम मच्छरों के व्यवहार का अध्ययन कर रही थी। यह रिसर्च रैडबाउड यूनिवर्सिटी, निजमेगेन की साइंटिस्ट फेलिक्स होल के नेतृत्व में की गई।

इस अनोखे प्रयोग में शामिल 500 वॉलंटियर्स को एक खास “मच्छर बॉक्स” में हाथ डालने को कहा गया। बॉक्स में मच्छर मौजूद थे, लेकिन हाथों पर सुरक्षात्मक कपड़ा चढ़ा हुआ था ताकि मच्छर केवल सूंघ सकें, काट नहीं सकें। इस पूरी प्रक्रिया को कैमरे में रिकॉर्ड किया गया ताकि मच्छरों की गतिविधियों को बारीकी से समझा जा सके।

करवा चौथ 2025: पति-पत्नी के रिश्ते में है अनबन? लाल साड़ी पहनकर करें ये 5 काम, वैवाहिक जीवन में बढ़ेगा प्रेम

बीयर पीने वालों को मच्छर ज्यादा पसंद करते हैं

रिसर्च के दौरान सामने आया कि जिन लोगों ने शराब या बीयर पी रखी थी, उन्हें मच्छर करीब 34% ज्यादा संख्या में काट रहे थे। इसके अलावा, जो लोग नहाकर नहीं आए थे, सनस्क्रीन नहीं लगाया था या पिछली रात किसी और के साथ सोए थे। उन्हें भी मच्छरों ने ज्यादा तवज्जो दी। एक प्रश्नावली के जरिए लोगों की व्यक्तिगत आदतों का डेटा भी इकट्ठा किया गया, जिसे वीडियो एनालिसिस से जोड़ा गया।

सनस्क्रीन और नहाना बना सुरक्षा कवच

जिन लोगों ने सनस्क्रीन लगाया था या हाल ही में नहाए थे, उन्हें मच्छरों ने काफी हद तक नजरअंदाज किया। इससे यह संकेत मिला कि मच्छर इंसानों की गंध और त्वचा की स्थिति के आधार पर तय करते हैं कि किसे काटना है।

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की पर्सनल लाइफ में भूचाल, बीवी ने दी धमकी, जानें क्यों

क्यों आकर्षित होते हैं मच्छर?

फेलिक्स होल बताती हैं कि बीयर या शराब पीने से शरीर का तापमान बढ़ता है और पसीने की गंध भी बदलती है। शराब पीने वाले आमतौर पर ज्यादा एक्टिव होते हैं, ज्यादा नाचते-गाते हैं, जिससे शरीर की गंध और गर्मी मच्छरों को आकर्षित करती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 6 October 2025, 12:25 AM IST

Related News

No related posts found.