हिंदी
महाराजगंज जनपद के बृजमनगंज में श्री श्याम जन्मोत्सव धूमधाम और भक्ति भावना के साथ मनाया गया। राधे कृष्ण मंदिर में देर रात तक भक्ति भजनों की गूंज रही, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु झूमते रहे। नगर अध्यक्ष राकेश जायसवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
श्याम जन्मोत्सव मे झूमे श्रद्धालु
Maharajganj: नगर पंचायत बृजमनगंज के वार्ड नंबर 7 स्थित राधे कृष्ण मंदिर में शनिवार की रात श्री श्याम जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन पूरे नगर में चर्चा का विषय बना रहा। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी, फूलों और झालरों से सजाया गया था, जहां देर शाम से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जैसे ही मंदिर में बाबा खाटू श्याम का दरबार सजाया गया, वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो उठा। जगह-जगह “जय श्री श्याम” के जयकारों से आसमान गूंज उठा। जागरण की टीम ने भक्ति भाव से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति दी, जिसमें “श्याम तेरी बंसी पुकारे”, “ले चलो मुझे श्याम धाम”, “तेरी मर्जी का गुलाम हूं श्याम” जैसे भजनों ने माहौल को आत्मिक ऊर्जा से भर दिया।
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने श्याम दरबार में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और नगरवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में एकता और आस्था का संदेश देते हैं।
कार्यक्रम में नटवर जी गोयल, कुंदन अग्रवाल, बैजनाथ अग्रवाल, दीपक जायसवाल, शुभम मोदी, पप्पू मोदी, उमंग मोदी, आदित्य अग्रवाल, अमन कसौधन, यश जायसवाल, चंदन अग्रवाल और सोना अग्रवाल सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे। सभी ने बाबा श्याम के दरबार में भक्ति में लीन होकर भजन गाए और अबीर-गुलाल से एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
महिलाओं और बच्चों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी खास बना दिया। हर कोई श्याम भक्ति में डूबा नजर आया। देर रात तक लोग भजनों पर झूमते और जयकारे लगाते रहे।
रात के अंतिम चरण में आयोजित भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद वितरण के दौरान भक्तों की सेवा में युवा स्वयंसेवक लगातार सक्रिय रहे। भंडारे की व्यवस्था इतनी सुसंगठित थी कि किसी प्रकार की अफरा-तफरी नहीं हुई। श्याम जन्मोत्सव के इस पावन अवसर पर भक्तों ने बाबा श्याम से परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था का जिम्मा स्थानीय प्रशासन और आयोजकों ने बखूबी संभाला।
आयोजन समिति की ओर से सभी आगंतुकों का स्वागत किया गया। समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय सभी भक्तों और स्वयंसेवकों को दिया जिन्होंने तन-मन-धन से सहयोग किया।