यूपी में कलाकारों की भुगतान में सेंधमारी, लारेंस विश्नोई की धमकी और गिरफ्तारी, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में संस्कृति विभाग द्वारा कराये जाने वाले सांस्कृतिक आयोजनों में कलाकारों को मिलने वाली राशि में हेरा-फेरी का मामला सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 23 May 2025, 7:50 PM IST
google-preferred

लखनऊ:   संस्कृति विभाग द्वारा कराये जाने वाले सांस्कृतिक आयोजनों में कलाकारों को मिलने वाली राशि में हेर-फेर करने वाला इवेंट मैनेजर को पुलिस ने लखनऊ से शुक्रवार गिरफ्तार किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  एस०टी०एफ० मुख्यालय को शिकायती प्रार्थना-पत्र मिला था जिसमें संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव में कलाकारों को मिलने वाली धनराशि में हेर-फेर का आरोप लगाया गया था। इसी क्रम में जांच शुरु की गई।

जानकारी के मुताबिक,  जांच के दौरान राजकीय कोषागार, जवाहर भवन लखनऊ द्वारा वेदिका को भुगतान किये गये बिल का विवरण उपलब्ध कराया गया। संस्कृति विभाग का यह बिल भारत नेपाल मैत्री महोत्सव 2024-25 के कलाकारों के बिल के भुगतान से सम्बन्धित है। दिनांक 18-02-2025 को इवेन्ट मैनेजर नील विजय सिंह द्वारा आवेदिका को जनपद बहराईच में होने वाले भारत नेपाल मैत्री महोत्सव 2024-25 में गायन के लिए आमंत्रित किया गया था। जिस पर आवेदिका द्वारा कार्यक्रम में भाग लिया गया।

आवेदिका को इस कार्यक्रम के लिए रूपये 35,000 में बात तय हुई थी,मगर नील विजय सिंह द्वारा आवेदिका के खाते में  30,000 ही डाला गया। कुछ समय पश्चात आवेदिका को शेष पैसे का भुगतान करने के लिए नील विजय सिंह द्वारा कैसिल चेक की माँग की गयी। आवेदिका द्वारा कैंसिल चेक देने के बाद दिनांक 31-03-2025 को उनके खाते में राजकीय कोषागार जवाहर भवन से रूपये 2,41,000 प्राप्त हुआ। जिसके कुछ देर बाद ही नील विजय सिंह द्वारा कॉल कर आवेदिका से पैसे की माँग की जाने लगी। इस बात पर आवेदिका ने उक्त धनराशि को यह कहकर मना कर दिया कि यह धनराशि राजकीय कोषागार से प्राप्त हुई है, जिसे वह अपने खाते से निकालकर नहीं दे सकती है।

यह धनराशि किसी सरकारी भुगतान का प्रतीत होता है। इस लिए उक्त धनराशि जिस खाते अथवा बिल के माध्यम से उसके खाते में प्राप्त हुआ है उसी माध्यम से वह वापस करेगी। दिनांक 03-04-2025 की रात 10 बजे नील विजय सिंह उर्फ शिवेन्द्र प्रताप सिंह अपने भाई महेन्द्र सिंह, भाभी श्वेता सिंह, माँ, मोनिका कनौजिया उर्फ सना कनौजिया के साथ आवेदिका के घर जाकर रूपये 2 लाख 41 हजार खाते से निकाल कर देने का दबाव बनाते हुए लारेंस विश्नोई का नाम लेकर जान से मारने की धमकी देने लगा।

इवेन्ट मैनेजर नील विजय सिंह उर्फ शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने पूछताछ पर बताया कि श्रेया मिश्रा उक्त का बिल उसके द्वारा स्वयं के हस्ताक्षर से ही तैयार किया गया था, इसके अतिरिक्त प्राप्त अन्य बिलों पर उसका मोबाइल नम्बर होने के बारे में बताया कि मेरे द्वारा और भी कुछ कलाकारों के नाम पर कूटरचित बिल लगाये गये थे।  03-04-2025 को अपने भाई महेन्द्र सिंह, अपनी माँ रामा देवी, अपनी भाभी श्वेता सिंह, अपनी सहयोगी सना कनौजिया  मोनिका कनौजिया के साथ श्रेया मिश्रा के घर जाकर उनसे उनके खाते में आये  2,41,000 को लेने के लिए गया था, जहां पर मैंने तथा मेरे साथ गये लोगों ने श्रेया मिश्रा को रूपये न देने पर लारेंश विश्नोई के नाम से जानमाल की धमकी दी थी।

इवेन्ट के बिलों के हेरफेर में संस्कृति विभाग के राजेश अहिरवार, सहायक निदेशक व अन्य लोगों द्वारा मेरा सहयोग किया जाता है। राजेश अहिरवार के कहने पर ही मेरे द्वारा विभिन्न कलाकारों के नाम पर फर्जी  कूटरचित बिल तैयार करके तथा कलाकारों के फर्जी हस्ताक्षर करके संस्कृति विभाग में दिये जाते थे और उन बिलों को राजेश अहिरवार द्वारा पास करके ट्रेजरी भेजवाने और उसके बाद धनराशि कलाकारों के खातों में जाने पर उन कलाकारों पर दबाव बनाकर पैसा वापस मांगता हूँ। इसमें से राजेश अहिरवार को भी कमीशन जाता है।

 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1-नील विजय सिंह उर्फ शिवेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी कानपुर नगर

Location : 

Published :