तुर्की के सेबों का बहिष्कार: हिन्दू महासभा ने फल व्यापारियों से की तुर्की उत्पाद न बेचने की अपील, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में इस वक्त भारत- पाक का माहौल काफी गरम है। बता दें कि हिन्दू महासभा ने तुर्की के उत्पादों का बहिष्कार की मांग की है। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 20 May 2025, 12:47 PM IST
google-preferred

लखीमपुर खीरीः अखिल भारत हिन्दू महासभा ने सोमवार को लखनऊ की नवीन गल्ला मंडी, सीतापुर रोड पर तुर्की के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन ने तुर्की द्वारा भारत विरोधी रुख अपनाने और पाकिस्तान के साथ खड़े होने पर आपत्ति जताते हुए वहां से आयातित फलों विशेष रूप से सेब के बहिष्कार की मांग की।

राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी का बयान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंडी में आढ़तियों से मुलाकात कर अपील की कि वे तुर्की के फलों की बिक्री बंद करें। चतुर्वेदी ने कहा कि भारत ने हमेशा तुर्की की मदद की, लेकिन आतंकवाद के मसले पर तुर्की ने पाकिस्तान का साथ देकर अपना दोहरा चरित्र दिखाया है। ऐसे में तुर्की के आर्थिक बहिष्कार की जरूरत है।

हिन्दू महासभा ने दी चेतावनी
हिन्दू महासभा ने चेतावनी दी कि यदि शहर के रेस्टोरेंट्स में तुर्की के उत्पादों की बिक्री जारी रही तो उनके खिलाफ भी प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन में अश्वनी कश्यप, बजरंग सोनकर, जगदीश जोशी, राजेश अग्रवाल, रमेश सोनी, सत्या निषाद सहित लखीमपुर खीरी के अभी कई पदाधिकारी शामिल हुए।

आगे भी जारी रहेगा अभियान
संगठन ने साफ किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और राष्ट्रहित में ऐसे सभी देशों के उत्पादों का विरोध किया जाएगा जो भारत के खिलाफ खड़े होते हैं। संगठन ने यह बयान जारी करते हुए ऐलान कर दिया है वह इस वक्त भारत- पाक की लड़ाई को काफी चिंतित है।

राजस्थान में भी हो रहा है प्रदर्शन 

उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान में भी तुर्की के सेबों का बहिष्कार हो रहा है। राजस्थान के व्यापारियों ने भारत- पाक के बीच चल रहे तनाव के बाद तुर्की से सेब का आयात बंद कर दिया है, क्योंकि पश्चिम एशियाई देश ने हाल ही में भारत के साथ तनाव के दौरान पाकिस्तान का समर्थन करने का फैसला किया है। मार्केट में इन सेब की कीमत 200 से 250 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जो मार्च में आना शुरू हुए थे। तुर्की के सेब जयपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर और उदयपुर सहित जिलों में बेचे जाते हैं, जो अब बंद हो गया है। बता दें कि लोग इस सेब को काफी पसंद करते हैं, जिसकी डिमांड मार्केट में काफी चलती थी।

 

Location : 

Published :