Bijnor News: भाजपा नेता के बेटे ने की आत्महत्या, दहेज उत्पीड़न के केस से था परेशान, जानें पूरा मामला

अर्जुन कुमार की पत्नी शालिनी ने दहेज उत्पीड़न का केस करा रखा था। अर्जुन को जेल जाने का डर था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 25 May 2025, 6:49 PM IST
google-preferred

बिजनौर: भाजपा नेता राजू घाघट के पुत्र अर्जुन कुमार (35) ने रविवार सुबह फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। इस दुखद घटना ने परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, अर्जुन का निधन उस समय हुआ जब वह अपने घर में नहाने गया था। परिवारजनों का कहना है कि वह लंबे समय से तनाव में था, जिसकी वजह पारिवारिक कोर्ट में चल रहा विवाद और धमकियों को माना जा रहा है।

देहरादून की फैमिली कोर्ट मे चल रहा केस

अर्जुन की शादी 25 नवंबर 2020 को हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी पत्नी शालिनी नजीबाबाद में रहने से इनकार कर रही थी। इस कारण उनका दांपत्य जीवन जटिल हो गया। ससुराल पक्ष की ओर से दहेज संबंधी मामला भी दर्ज कराया गया था। वर्तमान में देहरादून की फैमिली कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है। पिता राजू घाघट का कहना है कि शनिवार को कोर्ट में तारीख थी, जहां से उन्हें और उनके पुत्र को 20 लाख रुपये की डिमांड की गई। इस रकम को समझौते के लिए मांगा गया था, ताकि विवाद समाप्त हो सके।

दहेज उत्पीड़न के केस से था परेशान

शनिवार को ही अर्जुन को कोर्ट में पेशी के दौरान धमकियां मिलीं। उन्हें बताया गया कि यदि वह समझौते की शर्तें पूरी नहीं करता है, तो परिणाम भयानक हो सकता है। इस कारण अर्जुन तनाव में आ गया। रातभर वह इसी तनाव से घिरा रहा। रविवार सुबह उसने अपने घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही परिवार और पड़ोसी घटना स्थल पर पहुंचे। अर्जुन को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जांच मे जुटी पुलिस

सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा और तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का अनुसंधान इस बात पर केंद्रित है कि तनाव और धमकियों ने ही अर्जुन को यह कदम उठाने पर मजबूर किया या अन्य कोई कारण भी था।

Location : 

Published :