

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक बाइक सवार मावेशी से टकारा गया और उसकी हादसे में मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
उन्नाव सड़क हादसा (सोर्स- इंटरनेट)
उन्नावः उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने है, जहां एक बाइक सवार मवेशी से टकारा गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
कल रात हुई घटना
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हादसे को लेकर कहा जा रहा है कि यह घटना बुधवार देर रात आसीवन थाना क्षेत्र के लखनऊ बांगरमऊ मार्ग स्थित मल्हौली सरदार नगर गांव के पास हुआ था।
मृतक की हुई पहचान
कहा जा रहा है कि हादसे में मरने वाला का नाम मोहित है, जो 25 साल का है। मोहित साल्हेनगर गांव का निवासी है जो एक कोरियर कंपनी में काम करता था, यह कंपनी लखनऊ के बंथरा में स्थिति है।
घर लौटते वक्त हुआ हादसा
यह हादसा तब हुआ जब मोहित बुधवार देर रात अपने घर लौट रहा था। तभी मल्हौली सरदार नगर गांव के पास अचानक बाइक के सामने एक मावेशी आ गया, जिसके चलते बाइक मावेशी से टकारा गई और मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा
जब परिवार को मोहित के हादसे की खबर दी तो वह तुरंत मोहित को मियगंज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मोहित को मृत घोषित कर दिया। इस बीच अस्पताल ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
परिवार में सबसे बड़ा था मोहित
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोहित अपने परिवार में सबसे बड़ा भाई था। मोहित के पीछे एक भाई और एक बहन है, घर का खर्चा और पिता की मदद के लिए मोहित एक कोरियर कंपनी में काम कर रहा था। वहीं, मोहित की मां अभी गम में डूबी हुई है।
थाना प्रभारी अजय कुमार का बयान
हादसे को लेकर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली वह तुरंत शव के पास पहुंचे और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस अभी घटना की जांच कर रही है।
उन्नाव जनपद में अन्य सड़क हादसा
इस हादसे से पहले भी उन्नाव में शनिवार को एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी थी, जिसके चलते मौके पर ही दो युवक की मौत हो गई। दोनों युवक के सिर के ऊपर से वाहन का पहिया गुजर गया। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।