

उत्तर प्रदेश से जुड़ी बड़ी खबर सामने है। भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी गौरव गर्ग के साथ मारपीट के मामले में IRS योगेंद्र मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
IRS गौरव गर्ग के साथ मारपीट मामले में IRS योगेंद्र मिश्रा निलंबित
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी गौरव गर्ग के साथ मारपीट के मामले में सरकार का बड़ा एक्शन सामने आया है। गौरव गर्ग के साथ मारपीट के आरोपी भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी और उनके ही सहकर्मी योगेंद्र मिश्रा को बुधवार को निलंबित कर दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आईआरएस अधिकारी गौरव गर्ग से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। ऑफिस के अंदर ही मारपीट की यह घटना नरही स्थित इनकम टैक्स के दफ्तर में 29 मई को हुई थी। दोनों अफसरों के बीच कुछ दिन पहले मारपीट होने से हड़कंप मच गया था।
गौरव गर्ग इस समय लखनऊ इनकम टैक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात हैं जबकि निलंबित किये गये आरोपी योगेंद्र मिश्रा असिस्टेंट कमिश्नर हैं।
मारपीट की घटना के बाद आरोपी योगेंद्र मिश्रा को बंगाल -सिक्किम रीजन से संबद्ध किया गया।
नरही स्थित इनकम टैक्स के दफ्तर में 29 मई को यह घटना हुई थी। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान योगेंद्र मिश्रा और गौरव गर्ग के बीच किसी मुद्दे पर बहस हुई। बात इतनी बढ़ गई कि योगेंद्र मिश्रा ने पानी का गिलास उठाकर गौरव गर्ग पर हमला कर दिया। बंद केबिन में दोनों अफसरों के बीच मारपीट शुरू हो गई। गौरव गर्ग के नाक से खून बहने लगा। पुलिस ने उन्हें सिविल अस्पताल भर्ती करवाया।