

अखिलेश यादव आज आजमगढ़ के सेहदा में सपा के नवनिर्मित राष्ट्रीय कार्यालय का उद्घाटन के लिये पहुंचे लेकिन इस दौरान उनकी सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया। पुलिस भी
मंच पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव
Azamgarh: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज आजमगढ़ के भंवरनाथ मंदिर के समीप सेहदा में पार्टी के मंडलीय कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे है लेकिन इस दौरान उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सेहदा में पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के लिये आयोजित कार्यक्रम के लिये बनाये गये मंच पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव मौजूद थे। इसी दौरान सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच पर चढ़ने की कोशिश की गई। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मंच पर चढ़ने वाले को हिरासत में ले लिया।
सपा प्रमुख के आगमन को लेकर भंवरनाथ मंदिर के समीप सेहदा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। अखिलेश यादव कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ-साथ जनसभा का भी करने वाले। इस वक्त कार्यक्रम स्थल में करीब 26 हजार अधिक लोगों की भीड़ जमा हो रखी है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव थोड़ी देर में आजमगढ़ के सेहदा में करेंगे समाजवादी पार्टी के मंडलीय कार्यालय का उद्घाटन, देखिये सपा प्रमुख के आगमन को लेकर भंवरनाथ मंदिर के समीप सेहदा में कार्यक्रम स्थल से डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता राम विनय चौबे की मौके से ये रिपोर्ट और जानिये क्या है… pic.twitter.com/wAN6sXuD0e
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) July 3, 2025
बता दें कि राष्ट्रीय कार्यालय 72 बिस्वा में बना हुआ है, जिसमें अखिलेश के लिए आलिशान कमरा, तीन अलग पर्सनल कमरे, सेक्रेटरी के लिए ऑफिस और समर्थकों के लिए बड़ा हॉल शामिल है।