

सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र में उधारी के रूपये मांगने पर विवाद ने तूल पकड लिया। एक समुदाय के युवको ने दूसरे समुदाय के दो युवको पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया है। वही मृतक के शव को सडक पर रखकर जाम लगा दिया और कार्रवाई की मांग की। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मौके पर पुलिस
Kasganj: कासगंज जनपद के सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र में उधारी के रूपये मांगने पर विवाद ने तूल पकड लिया। एक समुदाय के युवको ने दूसरे समुदाय के दो युवको पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया है। वही मृतक के शव को सडक पर रखकर जाम लगा दिया और कार्रवाई की मांग की। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह पूरी घटना सिंकन्दपुर वैश्य क्षेत्र गांव नबाबगंज नगरिया की है। उधारी के पैसा मांगने को लेकर दो समुदाय के मध्य मंगलवार को हुए विवाद ने बुधवार को खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया।जानकारी के मताबिक ग्राम नवाबगंज नगरिया निवासी राजकुमार (35) पुत्र राजेन्द्र प्रसाद मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसने कुछ समय पहले कबीर के पुत्र असलम, शमसुल उर्फ शुल्ला और इरशाद उर्फ बंदर को दस हजार रुपये उधार दिए थे। कई बार रुपए मांगने के बाद भी आरोपियों ने रकम नहीं लौटाई। मंगलवार को शाम लगभग 4 बजे राजकुमार अपने साथी टिंकू पुत्र नाथूराम के साथ बाजार गया था।
कासगंज में उधारी के पैसे मांगने पर दो पक्षों में विवाद चाकू से दो को गोदा, एक की मौत#kasganj @kasganjpolice pic.twitter.com/rnuNtpLSto
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 3, 2025
वहीं पर जब उसने आरोपियों से रुपए मांगे तो पहले गाली-गलौज हुई और उसके बाद मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान आरोपियों में से एक ने चाकू निकालकर राजकुमार पर वार कर दिया। वही सीने पर चाकू लगने से वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। बीच-बचाव करने आए उसके साथी टिंकू को भी चोट आई। घायलावस्था में राजकुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंजडुंडवारा ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और ग्रामीण शव लेकर गांव में पहुंच गये। शव को सडक पर रखकर जाम लगा दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस के अधिकारियो ने समझा बुझाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही मौके पर कहीं थाने की फोर्स कोतैनात कर दिया गया है क्योंकि मामला दो समुदाय होने के कारण तनाव की स्थिति बनी हुई थी।वहीं मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक अंकित शर्मा ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर असलम, शमसुल और इरशाद के खिलाफ हत्या सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।