

खाद किल्लत के बीच हरदोई में किसानों के आरोप सही साबित होते दिख रहे हैं। खाद वितरण में हो रही धांधली को लेकर प्रशासन की कार्रवाई में बड़ा खुलासा हुआ है। शाहाबाद क्षेत्र के गढ़ी खाद केंद्र पर एडीओ एजी प्रशांत कुमार ने छापेमारी कर खाद की कालाबाजारी का खेल पकड़ लिया। जांच में 42 गायब मिली जिनका हिसाब भी नहीं मिला जिसके बाद कृषि विभाग में हड़कंप मच गया तो मामले में जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
खाद की बोरियों में हेराफेरी पकड़ी गई, प्रशासन सख्त जांच कर कार्यवाही के निर्देश
Hardoi: खाद किल्लत के बीच हरदोई में किसानों के आरोप सही साबित होते दिख रहे हैं। खाद वितरण में हो रही धांधली को लेकर प्रशासन की कार्रवाई में बड़ा खुलासा हुआ है। शाहाबाद क्षेत्र के गढ़ी खाद केंद्र पर एडीओ एजी प्रशांत कुमार ने छापेमारी कर खाद की कालाबाजारी का खेल पकड़ लिया। जांच में 42 गायब मिली जिनका हिसाब भी नहीं मिला जिसके बाद कृषि विभाग में हड़कंप मच गया तो मामले में जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
खाद की बोरियों में हेराफेरी पकड़ी गई, प्रशासन सख्त जांच कर कार्यवाही के निर्देश
आपको बता दें कि केंद्र पर कुल 272 बोरी खाद का स्टॉक आया था, जिसमें से 252 बोरियां किसानों को वितरित कर दी गई और 20 बोरी बची थीं। इसके बाद केंद्र पर 314 बोरी का नया स्टॉक आया, जिन्हें पहले की 20 बची बोरियों के साथ मिलाकर कुल 334 बोरी होना चाहिए था। लेकिन रिकॉर्ड जांच और मौके की गिनती में बड़ा अंतर सामने आया।
19 अगस्त को 59 किसानों को 152 बोरी खाद का वितरण दिखाया गया। इसके बाद गणना के अनुसार 162 बोरी खाद बचनी चाहिए थी। पुरानी 20 बोरी भी स्टॉक में मौजूद थीं। यानी कुल 182 बोरी शेष होनी चाहिए थी, लेकिन मौके पर सिर्फ 120 बोरी ही पाई गईं। प्रशासन ने मौके पर मौजूद पांच लोगों के सामने तीन बार गिनती कराई, हर बार आंकड़ा समान निकला। इस खुलासे से साफ हो गया कि किसानों की शिकायतें आधारहीन नहीं थीं। खाद की कालाबाजारी के जरिए बोरियों में हेरफेर हो रहा था। प्रशासन ने पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दी है। खाद केंद्र संचालक पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। किसानों का कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसे खेल न हो सकें।
Hardoi News: भैंस चराने गए युवक की डूबने से मौत, बाढ़ ने छीना परिवार का सहारा
मामले में जिला कृषि अधिकारी सतीश पाठक ने बताया कि केन्द्र पर 42 बोरी कम मिलने के मामले की जांच कराई जा रही है वहीं जिला प्रबंधक पीसीएफ को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है, कि बोरिया कहां गई, जांच में दोषी पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
Hardoi Crime: पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी की हत्या, पति फरार, पुलिस ने शुरू की तलाश