STF की बड़ी कार्रवाई: बुलंदशहर मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर, जानें इसकी पूरी अपराधिक कुंडली

बुलंदशहर में एसटीएफ की बड़ी सफलता मिली है, जहां उन्होंने एक डकैती बदमाश को मार डाला। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 21 June 2025, 9:39 AM IST
google-preferred

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट टीम ने एक गैंग का पर्दाफश कर दिया। बता दें कि शुक्रवार देर रात को बुलंदशहर में पुलिस और डकैतों के एक गैंग के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक लाख का इनामी बदमाश पकड़ा गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके चलते वह पुलिस के हाथ जा लगा। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।

मृतक बदमाश की हुई पहचान
बता दें कि मृतक बदमाश की पहचान विनोद गड़ेरिया पुत्र सीताराम निवासी इसोपुर खुरगान थाना कैराना शामली के रूप में हुई है। मुज़्ज़फ़रनगर में साल 2024 से मृतक बदमाश विनोद के खिलाफ 6 से अधिक डकैती के केस दर्ज हैं, जिसके चलते उसपर एक लाख का इनाम घोषित था।

40 से अधिक केस दर्ज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विनोद साल 2006 से जरायम की दुनिया में अपराध के लिए कुख्यात रहा है और इसपर डकैती के साथ हत्या और लूट के 40 से अधिक केस दर्ज हैं, जिसमें मुज़फ़्फ़रनगर ,शामली और बागपत आदि जिले शामिल है।

दर्ज केस की सूची
1. मुकदमा अपराध संख्या 460/12 के तहत धारा 395,397,412 भादवि थाना खतौली मुज़फ़्फ़रनगर
2. मुकदमा अपराध संख्या 489/12 के तहत धारा 147,148,149,307 भादवि थाना खतौली मुज़फ़्फ़रनगर
3. मुकदमा अपराध संख्या 490/12 के तहत धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना खतौली मुज़फ़्फ़रनगर
4. मुकदमा अपराध संख्या 590/12 के तहत धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना खतौली,मुज़फ़्फ़रनगर
5. मुकदमा अपराध संख्या 599/2006 के तहत धारा 395,397,भादवि थाना तितावी, मुज़फ़्फ़रनगर
6. मुकदमा अपराध संख्या 163/2006 के तहत धारा 379,392,411 भादवि थाना फुगाना, मुज़फ़्फ़रनगर
7. मुकदमा अपराध संख्या 101/2007 के तहत धारा 386,506 भादवि थाना भौराकलां, मुज़फ़्फ़रनगर
8. मुकदमा अपराध संख्या 202/2006 के तहत धारा 307,323,393 भादवि थाना मन्सूरपुर, मुज़फ़्फ़रनगर
9. मुकदमा अपराध संख्या 616/2006 के तहत धारा 147,148,149,307 भादवि थाना मन्सूरपुर, मुज़फ़्फ़रनगर
10.मुकदमा अपराध संख्या 58/12 के तहत धारा 380,392,411,457 भादवि थाना रतनपुरी, मुज़फ़्फ़रनगर
11. मुकदमा अपराध संख्या 09/12 के तहत धारा 380 भादवि थाना फुगाना, मुज़फ़्फ़रनगर
12. मुकदमा अपराध संख्या 109/12 धारा के तहत 342, 392, 395, 412, 452, 457, 461, 506 भादवि थाना रतनपुरी मुज़फ़्फ़रनगर
13. मुकदमा अपराध संख्या 148/12 के तहत धारा 395,411 भादवि थाना शाहपुर,मुज़फ़्फ़रनगर
14. मुकदमा अपराध संख्या 290/12 के तहत धारा 380 भादवि थाना शाहपुर, मुज़फ़्फ़रनगर।
15. मुकदमा अपराध संख्या 294/2007 के तहत धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना बुढाना, मुज़फ़्फ़रनगर
16. मुकदमा अपराध संख्या 615/2006 के तहत धारा 460,411 भादवि थाना बुढाना, मुज़फ़्फ़रनगर
17. मुकदमा अपराध संख्या 680/2006 के तहत धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बुढाना, मुज़फ़्फ़रनगर
18. मुकदमा अपराध संख्या 617/2006 के तहत धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना मन्सूरपुर, मुज़फ़्फ़रनगर
19. मुकदमा अपराध संख्या 394/2006 के तहत धारा 353, 379, 392, 411 भादवि थाना रतनपुरी, मुज़फ़्फ़रनगर
20.मुकदमा अपराध संख्या 616/2006 धारा 147,148,149,307 भादवि थाना मन्सूरपुर, मुज़फ़्फ़रनगर
21.मुकदमा अपराध संख्या मु0अ0सं0 200/12 धारा 395,397,412 भादवि थाना रमाला, बागपत।
22. मुकदमा अपराध संख्या 489/11 धारा 395,412 भादवि थाना कैराना, शामली।
23. मुकदमा अपराध संख्या 533/11 धारा 120बी,392 भादवि थाना कैराना, शामली।
24.मुकदमा अपराध संख्या 88/11 धारा 392,395,411 भादवि थाना बाबरी, शामली।
25. मुकदमा अपराध संख्या 250/12 धारा 120बी, 382,395 भादवि थाना कोतवाली शामली।
26. मुकदमा अपराध संख्या 143/24 धारा 310 (2),317(3),331 (4) बीएनएस थाना ककरौली, मुज़फ़्फ़रनगर
27. मुकदमा अपराध संख्या 320/24 के तहत धारा 310 (2),317 (3) बीएनएस थाना मन्सूरपुर, मुज़फ़्फ़रनगर
28. मुकदमा अपराध संख्या 361/24 के तहत धारा 310 (2), 17(3) बीएनएस थाना शाहपुर, मुज़फ़्फ़रनगर
29. मुकदमा अपराध संख्या 371/24 के तहत धारा 109 (1), 310 (4), 310 (5) बीएनएस 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना शाहपुर, मुज़फ़्फ़रनगर
30. मुकदमा अपराध संख्या 01/21 धारा 307,34 भादवि थाना कोतवाली शामली।
31. मुकदमा अपराध संख्या 02/21 के तहत धारा 414 भादवि व 41/102 द०प्र०सं० थाना कोतवाली शामली।
32. मुकदमा अपराध संख्या 03/21 के तहत धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली शामली ।
33. मुकदमा अपराध संख्या 501/20 के तहत धारा 307,147,148,149 भादवि थाना कोतवाली शामली।
34. मुकदमा अपराध संख्या 143/24 के तहत धारा 310 (2),317 (3),331 (4) बीएनएस थाना ककरौली, मुज़फ़्फ़रनगर
35. मुकदमा अपराध संख्या 320/24 के तहत धारा 310 (2), 317 (3) बीएनएस थाना मन्सूरपुर, मुज़फ़्फ़रनगर
36. मुकदमा अपराध संख्या 361/24 के तहत धारा 310 (2),317 (3) बीएनएस थाना शाहपुर, मुज़फ़्फ़रनगर
37. मुकदमा अपराध संख्या 420/24 के तहत धारा 331 (4),305 बीएनएस थाना नईमण्डी, मुज़फ़्फ़रनगर
38. मुकदमा अपराध संख्या 70/25 के तहत धारा 309 (4) बीएनएस थाना नईमण्डी, मुज़फ़्फ़रनगर
39. मुकदमा अपराध संख्या 83/25 के तहत धारा 126 (2),309 (4) बीएनएस थाना शाहपुर, मुज़फ़्फ़रनगर
40. मुकदमा अपराध संख्या 76/25 के तहत धारा 309 (6) बीएनएस थाना रतनपुरी, मुज़फ़्फ़रनगर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये भी ज्ञात हुआ है कि माननीय न्यायालय द्वारा मुज़फ़्फ़रनगर के साल 2012 के केस में बदमाश को 7 वर्ष की सजा भी हो चुकी है ।

Location : 

Published :