चित्रकूट पुलिस की बड़ी कार्रवाई; दो अंतर्राज्यीय टप्पेबाज गिरफ्तार, 45 हजार की नकदी बरामद

यूपी के चित्रकूट में पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय टप्पेबाजों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 27 May 2025, 6:12 PM IST
google-preferred

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में मानिकपुर पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर उनके पास से टप्पेबाजी के 45 हजार की नकदी और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल सहित एक मोबाइल फोन बरामद कर टप्पेबाजी की चार घटनाओं का खुलासा कर दिया है। पकड़े गए टप्पेबाजों में से एक आरोपी के खिलाफ दस मुकदमे और दूसरे आरोपी के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज है जिनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं।

पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताई पूरी घटना
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने टप्पेबाजी की घटना का खुलासा करते हुए बताया है कि बीते 7 मई 2025 को हरि प्रसाद नाम के व्यक्ति ने मानिकपुर थाने की पुलिस को सूचना दी कि वह एक दिन पहले अपने लड़के के साथ आर्यावर्त बैंक पैसे निकालने गए हुए थे। जहां वह बैंक से 8 हजार रुपए निकाल कर बाहर आए तो दो अज्ञात व्यक्ति मिले जिन्होंने उसे एक लाख रुपए दिए और उसके बदले उनसे 8 हजार रुपए लिए और कहा अर्जेंट है मैं अपने भाई को यह पैसे देकर आता है फिर बाकी पैसे मैं तुमसे ले लूंगा।

आरोपियों ने स्वीकार किया अपना जुर्म
इन सब के बाद वह लोग नहीं आए और जब पैसे के गड्डी के अंदर देख तो अंदर कागज लगे हुए थे जिसके बाद उन्होंने अज्ञात के खिलाफ मानिकपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जो आज मुखबिर की सूचना पर काली घाटी के पास से पीड़ित की मदद से दोनों आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इस दौरान पुलिस ने आरोपी से कड़ी से पूछताछ की, जिसके बाद आरोपी ने टप्पेबाजी की घटना को स्वीकार किया। इसके साथ ही राजापुर,रैपुरा और बांदा जनपद में एक अन्य घटना को भी अंजाम देने की बात स्वीकार किया है जिनके पास से टप्पेबाजी के 45 हजार भी बरामद किया गया है जिनके खिलाफ जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही।

इटावा में भी पकड़े गए दो अभियुक्त 

उत्तर प्रदेश के जनपद चित्रकूट के अलावा इटावा में भी पुलिस ने दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जहां आरोपियों ने 14 मई 2025 को शिकोहाबाद के एटा रोड स्थित चौरासिया गोदाम से चोरी की थी, जिसे वह बेचने के लिए ले जा रहे थे। लेकिन सफल नहीं हो पाए।

Location : 
  • Chitrakoot,

Published : 
  • 27 May 2025, 6:12 PM IST

Advertisement
Advertisement