फतेहपुर में ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई; मौरंग माफियाओं पर चला प्रशासन का डंडा, दस ट्रक सीज

यूपी के फतेहपुर प्रशासन ने असोथर क्षेत्र में ओवरलोड मौरंग से लदे वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 ट्रक सीज। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 5 June 2025, 10:41 AM IST
google-preferred

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिलें से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र में हंगामा मचा दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गैर जनपद बांदा से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ओवरलोड ट्रक गुजरते हैं। जनपद में इस वक्त मौरंग लादकर असोथर नगर में घुस रहे डंपर और ट्रकों की वायरल हो रही खबरों का आखिरकार असर हो गया है।

प्रशासन ने तोड़ी मौरंग माफिया की कमर
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसडीएम सदर अर्चना अग्निहोत्री, आरटीओ अंबुज सिंह, खनिज अधिकारी सौरभ गुप्ता, तहसीलदार सुरेंद्र सिंह और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने असोथर क्षेत्र में ओवरलोड मौरंग से लदे वाहनों के खिलाफ छापामारी कर 10 ओवरलोड ट्रकों को मौके पर सीज कर दिया है।

बांदा जनपद में भी कार्रवाई तेज
बता दें कि मरका खादर खंड संख्या 4 और 1 से लगातार ओवरलोडिंग की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए बांदा आरटीओ की टीम ने सचल दस्ते के साथ दबिश दी। इस दौरान एक दर्जन से अधिक ओवरलोड वाहनों का चालान किया गया और कई को सीज कर लिया गया।

कड़ी चेतावनी
प्रशासन ने इसको लेकर साफ बोल दिया है कि मौरंग माफिया और ओवरलोडिंग करने वालों के खिलाफ आगे भी ऐसे अभियान लगातार चलते रहेंगे। सड़कें बर्बाद करने और जानलेवा ट्रैफिक का कारण बन रहे इन वाहनों पर अब सख्ती जारी रहेगी। अब देखना यह है कि प्रशासन असोथर में हुई कार्रवाई मौरंग माफिया पर कितनी लगाम कसती है या फिर कितने दिनों में फिर से पुराने ढर्रे खेल वापस लौटते हैं।

हमीरपुर में भी पाया गया अवैध मौरंग माफिया
फतेहपुर के अलावा हमीरपुर जिले में भी अवैध मौरंग के परिवहन पर शिकंजा कसा गया। बता दें कि चेकिंग के दौरान अवैध मौरंग से ओवर लोड ट्रकों को पकड़ा गया, जहां उन ट्रकों पर ऑलाइन चालान करने पर ट्रक मालिक और उनके गुर्गों ने हमला कर दिया। इस दौरान खनिज इंस्पेक्टर सहित कई लोग घायल हो गए।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमलावारों ने सभी को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा, जिसके बाद पुलिस ने ट्रक मालिक समेत आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। इस हमले के दौरान पुलिस कर्मचारियों के अलवा हमलावर को भी गंभीर चोटे आई हैं। वहीं उनका गला भी दबा दिया गया और होमगार्ड की वर्दी फट गई।

Location : 

Published :