ज्येष्ठ माह की आखरी बड़े मंगल पर रायबरेली में हुआ भंडारो का आयोजन

ज्येष्ठ माह की अंतिम बड़े मंगल के दिन आज जनपद रायबरेली के विभिन्न स्थानों पर भण्डारे का आयोजन हुआ। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 10 June 2025, 7:06 PM IST
google-preferred

रायबरेली: जनपद में ज्येष्ठ माह के आखिरी मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। कुछ जगहों पर सुन्दर कांड के पाठ के बाद भंडारे का आयोजन हुआ।

हरचंदपुर के आईडीटीआर सेंटर पर एआरटीओ मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में भण्डारे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी भक्तों को पूड़ी सब्जी, नुक्ती, कड़ी चावल का प्रसाद वितरित किया गया। एआरटीओ मनोज कुमार सिंह ने भी प्रसाद वितरित किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वहीं सलोन तहसील में एसडीएम चन्द्र प्रकाश ने भी भंडारे के आयोजन पर पहुंचकर धार्मिक लाभ कमाया। तहसील के सभी अधिवक्ता और तहसील प्रशासनिक अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे। उपजिला अधिकारी सलोन ने हनुमान जी की सपत्नीक पूजा अर्चना कर बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सेदारी की। क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र पाल, तहसीलदार दीपिका सिंह नायब तहसीलदार समेत लेखपाल भंडारे के आयोजन में मौजूद रहे।

ऊंचाहार में ज्येष्ठ माह के पांचवें और आखिरी मंगलवार को पूरे क्षेत्र में भक्तों की धूम रही। सुबह से ही हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने महाबली हनुमान जी की पूजा-अर्चना की।

नगर के चौराहे पर सरस्वती ज्वैलर्स के संचालक और उनके सहयोगियों ने भंडारे का आयोजन किया। राजेश कुमार कौशल और बृजेश कुमार कौशल ने हनुमान जी की पूजा-अर्चना के बाद मिष्ठान और भंडारे के व्यंजनों का भोग लगाया।

सतांव क्षेत्र के रौला गांव स्थित हनुमान मंदिर में पांचवें बड़े मंगल के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में क्षेत्र के कई प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया।

भंडारे में जितेंद्र सिंह, नाहूं सिंह और भारत कुशवाहा सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। जोशी सिंह, सोनू सिंह और मनिया सिंह ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। छोटू सिंह, बबलू यादव और बचोले कुशवाहा के अलावा शत्रुहन कुशवाहा, राजेंद्र प्रजापति और अनुज कुशवाहा भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

रायबरेली के विकास खंड दीनशाह गौरा में हनुमान जयंती के अवसर पर कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया। गदागंज बाजार, जलालपुरधई, अलीपुर चकराई और ब्लॉक परिसर में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार सचान और सहायक विकास अधिकारी अंकित मिश्रा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। ग्राम पंचायत अधिकारी अभिनव यादव, सुबोध कुमार मौर्य और बृजेश कुमार मौर्य ने भी सहयोग किया।

रायबरेली के सरेनी ब्लॉक स्थित चिंता खेड़ा में ज्येष्ठ माह के पांचवें मंगलवार को विशेष धार्मिक आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह हनुमान जी की विधिवत पूजा-अर्चना से हुई।

इसके बाद सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। पाठ के समापन के बाद कन्या भोज का आयोजन हुआ। भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम में राम प्रकाश प्रधान, सुजीत कुमार, अनिल कुमार, सुशील कुमार, कौशल कुमार, रोशन लाल, आदित्य कुमार, आदर्श कुमार, अरविंद भारती, सुनील कुमार, सुदर्शन और आकाश रावत समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Location : 

Published :