

कोरोना संक्रमण का एक नया मामला सामने आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण ( सोर्स - इंटरनेट )
बरेली: जिले में कोरोना संक्रमण का एक नया मामला सामने आने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। पंजाब से हाल ही में लौटे एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक ने यह जांच पंजाब में ही कराई थी, जहां वह मजदूरी करता था। रिपोर्ट मिलने से पहले ही वह बरेली लौट आया था। इस घटना ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि अब संक्रमित युवक के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस कर पाना चुनौतीपूर्ण हो गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि युवक मूल रूप से बरेली जिले का रहने वाला है और मजदूरी के सिलसिले में पंजाब गया हुआ था। वहां उसने स्वास्थ्य में कुछ समस्या महसूस होने पर कोविड जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट आने से पहले ही वह अपने घर बरेली लौट आया। जैसे ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, पंजाब की स्वास्थ्य एजेंसी ने युवक के आधार कार्ड पर दिए गए पते के आधार पर रिपोर्ट बरेली स्वास्थ्य विभाग को भेज दी।
स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
रिपोर्ट मिलते ही जिला स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। अधिकारी तुरंत युवक की तलाश में जुट गए। टीमों को उसके घर भेजा गया और आसपास के इलाके को सैनिटाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। युवक को आइसोलेट कर दिया गया है और उसकी निगरानी की जा रही है।
करीबी रिश्तेदारों की भी जांच
सीएमओ कार्यालय से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि युवक के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है। इसके लिए कांटेक्ट ट्रेसिंग टीम को लगाया गया है। परिवार के सदस्यों और करीबी रिश्तेदारों की भी जांच की जाएगी, ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।
जिले में पहला मामला
जिले में काफी समय से कोरोना का कोई सक्रिय मामला नहीं था, लेकिन इस नए केस ने प्रशासन और आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने, भीड़भाड़ से बचने और मास्क पहनने की अपील की है।
वापसी की आशंका
यह घटना एक चेतावनी है कि कोरोना अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है और इसकी वापसी की आशंका बनी रहती है, खासकर जब दूसरे राज्यों से आने-जाने वाले व्यक्तियों की निगरानी में ढिलाई बरती जाए। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर रखे हुए है और संभावित संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए हर आवश्यक कदम उठा रहा है।