Basti News: छुट्टा पशु को बचाने में पेड़ से टकराई बोलेरो, दो की मौत, चार घायल

कप्तानगंज-दुबौला मार्ग पर मंगलवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 28 May 2025, 10:40 AM IST
google-preferred

बस्ती: यूपी के बस्ती जिले के कप्तानगंज-दुबौला मार्ग पर मंगलवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अयोध्या से लौट रहे यात्रियों की बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। यह हादसा उस समय हुआ जब बोलेरो चालक ने अचानक सामने आए छुट्टा पशु को बचाने की कोशिश की। वाहन के नियंत्रण से बाहर होते ही वह सड़क किनारे खड़े एक राहगीर को चपेट में लेते हुए सीधे पेड़ से जा भिड़ा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस भयावह टक्कर में मौके पर ही बोलेरो सवार एक महिला और राहगीर की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कप्तानगंज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं सूचना मिलते ही कप्तानगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

जानिए कैसे हुई पूरी घटना

दरअसल, पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव के कुछ लोग बोलेरो वाहन से अयोध्या गए थे। मंगलवार की शाम लगभग 7:30 बजे जब वे अयोध्या से लौट रहे थे, तभी कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कजरीकुंड रेशम फार्म के पास एक छुट्टा जानवर अचानक सड़क पर आ गया। चालक ने जानवर को बचाने के प्रयास में वाहन से नियंत्रण खो दिया और बोलेरो सीधी पेड़ से जा टकराई।

जानकारी के अनुसार, इस हादसे में कजरीकुंड मंझरिया गांव के निवासी शिवपलट यादव (65 वर्ष) पुत्र रामदास, जो उस समय सड़क किनारे पैदल चल रहे थे, वो बोलेरो की चपेट में आ गए। इसके अलावा बोलेरो में सवार महिला यात्री माया उपाध्याय (50 वर्ष) पत्नी रमेशचंद्र उपाध्याय, निवासी गणेशपुर, की भी मौके पर ही मौत हो गई।

घायल यात्रियों की हुई पहचान

इस हादसे में घायल होने वालों की पहचान विकास उपाध्याय, श्रद्धा उपाध्याय, रमा उपाध्याय और विनय उपाध्याय के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ये सभी गणेशपुर, थाना वाल्टरगंज के निवासी हैं। कप्तानगंज थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील गोंड ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना की जांच जारी है। वहीं, घायलों की हालत पर नजर रखी जा रही है और उनके इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है।

Location : 
  • Basti

Published : 
  • 28 May 2025, 10:40 AM IST