फतेहपुर में बड़ौदा किसान मेला का आयोजन, 300 किसानों को मिला ₹20.33 करोड़ का ऋण

जनपद में बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) द्वारा शनिवार को खागा स्थित यशराज रिजॉर्ट में ‘बड़ौदा किसान मेला’ आयोजित किया गया। इस मेले में जिले भर से आए 300 किसानों को कुल ₹20 करोड़ 33 लाख के ऋण स्वीकृत किए गए। कई किसानों को मौके पर ही ऋण स्वीकृति पत्र सौंपे गए।

फतेहपुर: जनपद में बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) द्वारा शनिवार को खागा स्थित यशराज रिजॉर्ट में ‘बड़ौदा किसान मेला’ आयोजित किया गया। इस मेले में जिले भर से आए 300 किसानों को कुल ₹20 करोड़ 33 लाख के ऋण स्वीकृत किए गए। कई किसानों को मौके पर ही ऋण स्वीकृति पत्र सौंपे गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी रवींद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह तथा बैंक ऑफ बड़ौदा लखनऊ अंचल के महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख शैलेंद्र कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। मेला किसानों को सुलभ ऋण उपलब्ध कराने और कृषि व सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने पर केंद्रित रहा।

Fatehpur News: फतेहपुर प्रशासन की ठोस पहल, सड़क दुर्घटनाओं को शून्य तक पहुंचाने की तैयारी

जिलाधिकारी ने दिया SHG महिलाओं को प्राथमिकता देने का निर्देश

जिलाधिकारी रवींद्र सिंह ने बैंक को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि SHG समूह की महिलाओं को अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने वृद्ध तथा दिव्यांगजनों के एनपीसीआई लिंकेज तुरंत पूर्ण करने के निर्देश दिए और ‘सीएम युवा योजना’ में बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्य की सराहना की।

एसपी ने दिवंगत कर्मचारी की पुत्री को दिया ₹20 लाख का चेक

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने मानवीय पहल दिखाते हुए पुलिस सैलरी पैकेज के तहत दिवंगत धर्मेंद्र की पुत्री अंजलि को ₹20 लाख का चेक प्रदान किया। धर्मेंद्र की मृत्यु बीमारी के कारण हुई थी।

 मेले का उद्देश्य है संबंधों को मजबूत करना

BOB के अंचल प्रमुख शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ‘बड़ौदा किसान पखवाड़ा’ का मुख्य उद्देश्य किसानों के साथ बैंक के संबंध मजबूत करना, कृषि से जुड़े बैंक ऑफ़र्स की जानकारी देना और केंद्र सरकार की कृषि योजनाओं को बढ़ावा देना है।

फतेहपुर में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का धरना, लेखपालों ने सरकार के सामने उठायी ये मांग

मेले में किसानों को विभिन्न प्रकार के कर्ज़, सरकारी योजनाओं, क्रेडिट कार्ड, बीमा व आधुनिक कृषि तकनीक की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, बैंक अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 16 November 2025, 1:24 AM IST