

बाराबंकी में बढ़ते सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। एक और सड़क हादसे ने घर के चिराग को बुझा दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मौके पर पुलिस और ग्रामीण
बाराबंकी: जनपद में बढ़ते सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामले में एक ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दरअसल यह पूरा मामला रामनगर थाना क्षेत्र के बाराबंकी गोंडा मार्ग स्थित बुढ़वल चौराहे का है। जहां पर नाचना गांव के रहने वाले 40 वर्षीय गया प्रसाद पुत्र पुत्री लाल अपने रिश्तेदार सोनेलाल और रिंकू यादव के साथ बाइक से चौराहा पर रोड पार कर रहे थे। इसी दौरान बाइक को एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी जिससे गया प्रसाद टायर के नीचे आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाकी दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टेलर काफी तेज रफ्तार में था। और अनियंत्रित था जिससे बाइक के सामने आने पर नियंत्रित नहीं हो सका और दुर्घटना हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।ट्रक ट्रेलर को कब्जे में लेकर पूरे मामले में विधिक कार्यवाही कर रही है।उधर दुर्घटना के बाद मृतक और घायलों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मंगलवार को भी हुआ था हादसा
बाराबंकी के टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। अगानपुर के पास रात 8:30 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी। हादसे में बाइक सवार चार लोग घायल हो गए थे। घायलों में हड़ाहा भवानीगंज निवासी राजेंद्र (35), उनकी पत्नी आशा (30), बेटा अमन (5) और नसीमापुर की रहने वाली रिश्तेदार सीमा शामिल हैं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिकैतनगर पहुंचाया गया था।
डॉक्टरों ने जांच के बाद राजेंद्र, अमन और सीमा की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर बदोसराय की तरफ भाग निकला था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।