बाराबंकी में कोल्डड्रिंक एजेंसी दिलाने के नाम पर रिटायर्ड कर्मचारी से 6 लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज

बाराबंकी में एक सेवानिवृत्त कर्मचारी से कैम्पा कोल्ड ड्रिंक की एजेंसी दिलाने के नाम पर छह लाख रुपये की ठगी की गई। आरोपी ने एजेंसी देने का झांसा देकर रकम ऐंठी और फिर मुकर गया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 3 September 2025, 5:03 PM IST
google-preferred

Barabanki: जिले में ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां कोल्डड्रिंक की एजेंसी दिलाने के नाम पर एक सेवानिवृत्त कर्मचारी से छह लाख रुपये की ठगी की गई। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोल्डड्रिंक एजेंसी के नाम पर रिटायर्ड व्यक्ति से धोखाधड़ी

पीड़ित चन्द्रपाल सिंह ग्राम टेसुवा सलेमचक के निवासी हैं और सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह काफी समय से कोल्डड्रिंक एजेंसी लेने की योजना बना रहे थे। इस दौरान उनकी मुलाकात सुनील कुमार वर्मा से हुई, जो अमीनपुरवा गांव का निवासी है और मोटरसाइकिल स्पेयर पार्ट्स की दुकान चलाता है।

चन्द्रपाल के अनुसार, सुनील ने खुद को कोल्डड्रिंक कंपनी से जुड़ा हुआ बताया और भरोसा दिलाया कि वह उन्हें 'कैम्पा कोल्ड ड्रिंक' की एजेंसी दिलवा सकता है। सुनील की बातों में आकर चन्द्रपाल ने उसे अलग-अलग माध्यमों से कुल छह लाख रुपये दे दिए।

Barabanki Transfer: बाराबंकी में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, तीन निरीक्षकों समेत कई उपनिरीक्षकों के तबादले

उन्होंने बताया कि 31 जनवरी को उन्होंने सुनील को भारतीय स्टेट बैंक से नकद 50 हजार रुपये, एक लाख रुपये अपने पुत्र रवि प्रताप के खाते से मोबाइल ट्रांसफर द्वारा, और साढ़े चार लाख रुपये यूपीआई और चेक के माध्यम से सुनील के खाते में जमा किए।

पैसा मिलने के बाद न तो एजेंसी दिलवाई गई और न ही पैसा

लेकिन पैसा मिलने के बाद न तो एजेंसी दिलवाई गई और न ही पैसा वापस किया गया। जब चन्द्रपाल ने इस पर आपत्ति जताई और पैसा लौटाने की बात कही तो सुनील ने उन्हें गंभीर धाराओं में फंसाने की धमकी दी और पैसे लौटाने से साफ इंकार कर दिया।

Barabanki News: बाप नंबरी तो बेटा दस नंबरी, लूट करने वाले पिता पुत्र का हुआ ये हाल, जानें पूरी खबर

चन्द्रपाल ने बताया कि शिकायत करने पर आरोपी ने दो बार लिखित सुलहनामा किया था, जिसमें उसने हर महीने 50-50 हजार रुपये लौटाने का वादा किया। लेकिन जब भुगतान की बारी आई, तो वह मुकर गया। पीड़ित का आरोप है कि सुनील एक संगठित गिरोह के साथ मिलकर यह धोखाधड़ी कर रहा है, जो ग्राम वैश तिराहे पर उसकी दुकान पर बैठकर लोगों को झांसे में लेकर उनसे ठगी करता है।

पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा और पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा।

इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों में डर का माहौल बन गया है। कई लोगों ने आशंका जताई है कि आरोपी पहले भी इस तरह की ठगी कर चुका है, जिसकी पुलिस को विस्तृत जांच करनी चाहिए।

Location :