

बाराबंकी जिले में पुलिस महकमे में एक बार फिर तबादलों का सिलसिला देखने को मिला है। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने लंबी समीक्षा के बाद तीन निरीक्षकों और करीब डेढ़ दर्जन उपनिरीक्षकों की तैनाती में बदलाव किया है। इस फेरबदल का मकसद प्रशासनिक चुस्ती और कार्यक्षमता को बेहतर बनाना बताया जा रहा है।
बाराबंकी में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल
Barabanki: बाराबंकी जिले में पुलिस महकमे में एक बार फिर तबादलों का सिलसिला देखने को मिला है। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने लंबी समीक्षा के बाद तीन निरीक्षकों और करीब डेढ़ दर्जन उपनिरीक्षकों की तैनाती में बदलाव किया है। इस फेरबदल का मकसद प्रशासनिक चुस्ती और कार्यक्षमता को बेहतर बनाना बताया जा रहा है।
जारी आदेश के अनुसार, कोतवाली फतेहपुर में तैनात अतिरिक्त निरीक्षक आलोक कुमार वर्मा को अब थाना सतरिख में इसी पद पर भेजा गया है। वहीं, थाना मोहम्मदपुर खाला के अतिरिक्त निरीक्षक कन्हैया यादव को थाना कोठी की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा, अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक बिरेन्द्र कुमार राय को प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ बनाकर एक नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
तबादलों की इस सूची में कई उपनिरीक्षक (SI) भी शामिल हैं। एसआई सुखराज सिंह, जो अब तक पुलिस लाइन्स में तैनात थे, उन्हें अपराध शाखा विवेचना सेल भेजा गया है। दिनेश यादव, जो पुलिस लाइन्स में थे, अब थाना मोहम्मदपुर खाला में कार्यभार संभालेंगे।
एसआई योगेंद्र कुमार यादव को थाना फतेहपुर, सरफराज अहमद को कोतवाली नगर, कामता प्रसाद को कोतवाली रामसनेहीघाट, और पवन कुमार गुप्ता को थाना सुबेहा भेजा गया है।
इसके अलावा, राजीव कुमार मिश्रा को थाना लोनीकटरा, राजेश कुमार सिंह को थाना टिकैतनगर, और महिला एसआई प्रियंका वर्मा को थाना कुर्सी में नई तैनाती दी गई है।
एसआई हरेंद्र प्रसाद, जो पहले थाना सुबेहा में थे, उन्हें पुलिस लाइन्स में भेजा गया है। वहीं, विक्टर जेम्स, जो अब तक कोतवाली हैदरगढ़ में कार्यरत थे, उन्हें थाना कुर्सी भेजा गया है।
रमेश कुमार पांडेय, जो कोतवाली नगर में तैनात थे, को अब थाना टिकैतनगर में भेजा गया है।
बाराबंकी कोर्ट का आदेश नजरअंदाज: दबंगों ने विवादित भूमि पर किया अवैध निर्माण, अब पुलिस क्या करेगी?
एसपी अर्पित विजयवर्गीय के इस कदम को प्रशासनिक मजबूती और क्षेत्रीय अपराध नियंत्रण के नजरिए से अहम माना जा रहा है। विभागीय सूत्रों का मानना है कि यह फेरबदल मौजूदा चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए किया गया है, ताकि जनता को बेहतर पुलिसिंग सेवा मिल सके।
बाराबंकी जैदपुर अस्पताल की सड़क बनी मरीजों के लिए मुसीबत, एंबुलेंस भी हो रही बेअसर