

जनपद बाराबंकी के विकास खंड मसौली में पंचायत सहायकों ने कृषि विभाग द्वारा सौंपे गए एग्रीस्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे और अन्य अतिरिक्त कार्यों का बहिष्कार करते हुए शुक्रवार को एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) को सौंपा। यह विरोध पंचायत सहायक संघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले संगठित रूप से किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पंचायत सहायकों ने भाग लिया।
पंचायत सहायकों ने सौंपा ज्ञापन
Barabanki: जनपद बाराबंकी के विकास खंड मसौली में पंचायत सहायकों ने कृषि विभाग द्वारा सौंपे गए एग्रीस्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे और अन्य अतिरिक्त कार्यों का बहिष्कार करते हुए शुक्रवार को एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) को सौंपा। यह विरोध पंचायत सहायक संघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले संगठित रूप से किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पंचायत सहायकों ने भाग लिया।
ज्ञापन में पंचायत सहायकों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि क्रॉप सर्वे का कार्य उनके निर्धारित सरकारी कार्यों का हिस्सा नहीं है। उनका आरोप है कि यह कार्य पूरी तरह से कृषि विभाग का है, जिसे बिना किसी पूर्व सहमति और प्रशिक्षण के पंचायत सहायकों पर थोप दिया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि क्रॉप सर्वे जैसे तकनीकी कार्यों को करने के लिए उनके पास जरूरी संसाधनों की भी भारी कमी है। स्मार्टफोन, टैबलेट, इंटरनेट कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं नदारद हैं, जिससे फील्ड में काम करना और भी मुश्किल हो जाता है।
पंचायत सहायकों ने यह भी बताया कि इस कार्य के लिए जो प्रोत्साहन राशि दी जाती है, वह नाममात्र की है और कार्य की जटिलता व मेहनत के अनुरूप बिल्कुल भी न्यायसंगत नहीं है। इसके चलते उनमें आक्रोश है और वे इस कार्य को करने में असमर्थता जता रहे हैं।
ज्ञापन में कहा गया कि कृषि विभाग के इन कार्यों के चलते पंचायत सचिवालयों के मुख्य कार्य जैसे ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) की ऑनलाइन एंट्री, विभिन्न पोर्टलों का संचालन और योजनाओं की मॉनिटरिंग प्रभावित हो रही है। इससे न सिर्फ पंचायत स्तर पर प्रशासनिक कामकाज धीमा पड़ रहा है, बल्कि आम ग्रामीणों को भी परेशानी हो रही है।
पंचायत सहायकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया और उन्हें क्रॉप सर्वे जैसे कार्यों से मुक्त नहीं किया गया, तो वे आगे भी विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। संघ की ओर से मांग की गई है कि पंचायत सहायकों को सिर्फ उनके मूल कार्यों तक सीमित रखा जाए।
इस मौके पर ज्ञापन सौंपने वालों में हंसराज वर्मा, अखिलेश कुमार, अश्वनी, विनय, निहाल, आरती, प्रिया, सुलोचना, अर्चना, शालिनी शिखा, जितेंद्र, चंद्रकेश, अंकिता, कोमल, खुश्बू, समीर, विपिन, पिंटू सहित मसौली विकासखंड के समस्त पंचायत सहायक उपस्थित रहे। पंचायत सहायकों ने प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग की है ताकि वे अपने वास्तविक दायित्वों पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर सकें।