Fire in Barabanki: चाय के बहाने आया मौत का पैगाम! बाराबंकी में चाय दुकानदार पर देर रात फायरिंग, बाल-बाल बची जान

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में शुक्रवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी। कुर्सी थाना क्षेत्र के टिकैतगंज कस्बे में दो अज्ञात युवकों ने मामूली बात पर चाय दुकानदार पर फायरिंग कर दी।

Barabanki News : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में शुक्रवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी। कुर्सी थाना क्षेत्र के टिकैतगंज कस्बे में दो अज्ञात युवकों ने मामूली बात पर चाय दुकानदार पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली दुकानदार को नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गया। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

इलाके में दहशत फैली

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, टिकैतगंज निवासी अख्तर अली का बेटा मोहम्मद शादाब अशोक विद्या मंदिर के सामने लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर चाय की दुकान चलाता है। रोज़ की तरह शुक्रवार रात करीब 1 बजे वह दुकान पर मौजूद था। तभी एक कार में सवार दो युवक उसकी दुकान पर पहुंचे और पानी की बोतल मांगी।

उस समय शादाब चाय बना रहा था, इसलिए उसने थोड़ी देर में पानी देने की बात कही। इस पर युवक नाराज हो गए और बिना कुछ बोले कार आगे बढ़ा दी। शादाब ने सोचा मामला यहीं खत्म हो गया, लेकिन कुछ ही देर में दोनों युवक दोबारा लौटे और फिर से पानी की मांग की।

जैसे ही शादाब बोतल लेने के लिए दुकान के अंदर गया, उनमें से एक युवक ने अचानक असलहा निकालकर उस पर फायर कर दिया। गोली दुकान के शीशे को तोड़ते हुए पीछे की दीवार में जाकर धंस गई। सौभाग्य से शादाब को गोली नहीं लगी, वरना यह हादसा जानलेवा हो सकता था।

घबराए हुए शादाब ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घटनास्थल से गोली का एक खोखा बरामद किया गया है। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और हमलावरों की तलाश तेज कर दी है।

इस सनसनीखेज हमले के बाद टिकैतगंज कस्बे के लोगों में डर का माहौल है। स्थानीय व्यापारियों ने भी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगतराम कनौजिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। बाराबंकी में इस तरह की घटना ने पुलिस की गश्त और कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

Chandauli News: ढाई फीट पानी में डूबी पुलिया, आवागमन ठप, स्कूली बच्चों और राहगीरों को हो रही भारी परेशानी

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 29 June 2025, 4:03 PM IST